India News (इंडिया न्यूज़), Aditi Rao Hydari Drops Romantic Photos From Tuscany Vacay With Fiance Siddharth: हीरामंडी के बिब्बोजान एक बार फिर खबरों में आ गईं हैं। दरअसल, अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) उर्फ बिब्बोजान ने आज यानी 1 जून को अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपने बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ (Siddharth) के साथ कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों को देख दोनों के फैंस काफी खुश हो गए हैं। इन रोमांटिक तस्वीरें को शेयर करने के साथ अदिति राव हैदरी ने कैप्शन में लिखा, “आभारी।”

अदिति राव हैदरी ने मंगेतर संग रोमांटिक तस्वीरें की शेयर

बता दे कि एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने तस्वीरें पोस्ट कीं, इसके बाद फैंस इन तस्वीरों को लाइक करने के साथ कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहें हैं। दरअसल, अदिति राव हैदरी ने अपने मंगेतर सिद्धार्थ के साथ टस्कनी की रोमांटिक तस्वीरें शेयर कीं। फैंस उन्हें कमेंट में ‘क्यूटीज’ कह रहें हैं।

नन्हीं बेटी मालती मैरी ने मां Priyanka Chopra का प्यार से थामा हाथ, एक्ट्रेस ने खूबसूरत पल किया शेयर -India News

Ramayana की शूटिंग के बाद अपनी प्रोडक्शन कंपनी में काम करना चाहती हैं Lara Dutta, दिया ये अपडेट – India News