इंडिया न्यूज़: (Aditya Roy Kapur and Ananya Panday) बॉलिवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) और एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) इन दिनों अपने प्रोफेशनल लाइफ से कहीं ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। खबरें है कि आदित्य और अनन्या एक-दूसरे को डेट कर रहें हैं। इसी बीच इस रूमर्ड कपल ने ‘लैक्मे फैशन वीक’ एक साथ रैम्प कर अपने फैंस को खुश कर दिया और अपने अफेयर अकटलों को और भी हवा दे डाली है। इस इवेंट से कपल की कईं फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें उनका लुक और उनकी केमिस्ट्री ने रैम्प पर आग लगा दी है।
आपको बता दें कि ‘लैक्मे फैशन वीक’ के ग्रैंड फिनाले में आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) के लिए शो स्टॉपर बने। मनीष मल्होत्रा ने इस रूमर्ड कपल के रैम्प वॉक की फोटोज़ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं, जिसमें दोनों कमाल के लग रहें हैं। इन फोटोज़ में दोनों ने कैमरे के लिए सिजलिंग पोज़ दिए है।
अनन्या पांडे के लुक की बात करें तो इवेंट के लिए अनन्या पांडे ने एक स्ट्रैपलेस बॉडीकॉन गाउन चुना। इस गाउन को बहुत ही शानदार तरीके से डिजाइन किया गया था। इस गाउन में फ्लोर-स्वीपिंग केप जैकेट के साथ पेयर किया गया। इसके साथ ही आउटफिट में एक कीहोल कट-आउट, एक ब्लैक एंड व्हाइट चेकर्ड प्रिंट, टैसल एम्बेलिशमेंट्स और एक रिस्क थाई-हाई स्लिट के साथ पूरा किया गया था। अनन्या ने कॉम्बैट बूट्स, स्टेटमेंट इयररिंग्स और मिड-पार्टेड वेवी कर्ल्स के साथ लुक को कंप्लिट किया। इसके साथ ही अनन्या का मेकअप भी काफी उम्दा लगा।
वहीं, आदित्य रॉय कपूर की लुक की बात करें तो वो भी अपने लुक में काफी स्टाइलिश नज़र आ रहें हैं। उन्होंने इस इवेंट में ब्लैक कलर के सूट में रैम्प वॉक किया था। इस कपल देख हर कोई खुश हो गया है।
बता दें कि अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर की डेटिंग खबरें काफी लंबे समय से सुर्खियों में हैं। हालांकि, इस रूमर्ड कपल ने इन खबरों पर अपना कोई रिएक्शन नहीं दिया है। जबकि इन्हें अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता है। दिवाली पार्टी से लेकर डिनर डेट तक इस कपल को कई बार साथ-साथ वक्त बिताते हुए देखा गया है।
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…