इंडिया न्यूज़: (Adnan Sami Controversy) बॉलीवुड और पाकिस्तान के फेमस सिंगर अदनान सामी (Adnan Sami) एक बार फिर सुर्खियों में छा गए हैं। बता दें कि इस बार लीजेंडरी सिंगर पर बॉर्डर पार से उनके छोटे भाई जुनैद (Junaid Sami) ने कईं गंभीर आरोप लगाए हैं। अदनान सामी के भाई ने उनको स्वार्थी, झूठा कहते हुए फर्जी डिग्रियां बनवाने का आरोप लगाया है। सोशल मीडिया पर जुनैद ने एक लंबा पोस्ट लिखते हुए अपने ही भाई को लेकर चौंकाने वाले खुलासे कर दिए हैं। अब जुनैद का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि भाई जुनैद ने इंटरनेट पर अदनान सामी की पोल खोलते हुए एक लंबा नोट लिखा है। जुनैद ने लिखा, “इमरान खान बनने का समय अब आ चुका है। मैं अपने बड़े भाई अदनान सामी को लेकर कई सच उजागर करने जा रहा हूं। क्योंकि ऊपर वाले के अलावा मुझे अब किसी का खौफ नहीं है। मैं ये सब करना नहीं चाहता, लेकिन मुझे ऐसा करना ही होगा, क्योंकि अब सच का बाहर आना बेहद जरुरी है। मैं अदनान को चुनौती देता हूं कि वो मेरी इन बातों में से किसी एक को भी गलत साबित कर के दिखा दें।”
भाई जुनैद ने सिंगर के जन्मस्थान और एजुकेशन से जुड़ी गोपनीय जानकारी भी शेयर की हैं। उन्होंने नोट में लिखा, “अदनान सामी का जन्म 15 अगस्त 1969 को रावलपिंडी के एक हॉस्पिटल में हुआ था। मैं भी उसी हॉस्पिटल में 1973 में पैदा हुआ था तो ऐसे में उसका ये दावा करना कि वो इंग्लैंड में पैदा हुआ है सब कोरी बकवास है। वो इंग्लैंड में अपनी जीरो लेवल डिग्री हासिल करने में फेल हो गया था इसलिए उसने ये डिग्री यहां लाहौर से बनवाई थीं। इसके अलावा उसने अबू धाबी में गुपचुप तरीके से अपना A लेवल सर्टिफिकेट भी बनवा लिया था।”
इसके अलावा एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है कि जुनैद ने अपने बड़े भाई अदनान सामी पर अपनी दूसरी पत्नी (सबा) के साथ मिलकर पॉर्न डीवीडी बनाने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा, “अदनान ने अपनी दूसरी पत्नी के साथ जैसा सलूक किया वैसा मैं गर्लफ्रेंड के साथ भी नहीं कर सकता। उन्होंने सबा के साथ पॉर्न डीवीडी बनाई और तलाक के समय इसे कोर्ट में भी दिखाया था ताकी पूरा भारत देख सके। अदनान ने तर्क दिया कि ये वीडियो सबा के आशिक ने बनाए थे जबकि ऐसा नहीं था। मुझे ये भी पता चला कि सबा ये देखकर कोर्ट में बेहोश हो गई थी।”
इस सबके अलावा जुनैद ने लिखा, “अदनान ने पैसा कमाने के लिए भारतीय नागरिकता अपनाई थी क्योंकि उन्हें वहां अच्छे पैसे मिलते हैं जो भारत में नहीं मिलते। साथ ही अदनान का ये दावा करना कि उनका मां एक हिंदुस्तानी है ये भी एक झूठ है वो शुद्ध पाकिस्तानी महिला हैं।”
जुनैद ये भी दावा किया कि, अदनान एक बार कनाडा में रेड पड़ने के बाद जेल जा चुके हैं। हालांकि, बाद में जुनैद ने कथित तौर पर अपना ये पोस्ट डिलीट कर दिया था।
India News (इंडिया न्यूज),President Draupadi Murmu Honored Hembati Nag: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव की रहने वाली…
India News (इंडिया न्यूज)UP News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के टेल थाना क्षेत्र के…
India News (इंडिया न्यूज),MP Sharabi Par Nazar: मध्य प्रदेश पुलिस ने नए साल के जश्न…
India News (इंडिया न्यूज़),Hapur News: हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में एक युवती ने आत्महत्या के इरादे से…
आशंका है कि दोनों देश भारत के खिलाफ साजिश रचने में लगे हैं। हाल ही…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अब सर्दियों का कहर लगातार बढ़ता…