India News (इंडिया न्यूज़), Ram Charan and Wife Upasana Baby Girl, मुंबई: आरआरआर स्टार राम चरण (Ram Charan) और उपासना कामिनेनी कोनिडेला (Upasana Kamineni Konidela) की शादी को हाल ही में 11 साल पूरे हुए हैं। इस दौरान इस कपल ने अपनी एक खूबसूरत फोटो शेयर की थी। इसी बीच खबर है कि अब वो बेटी के पेरेंट्स बन गए हैं। जी हां, मंगलवार 20 जून, 2023 को उपासना कामिनेनी कोनिडेला ने बेटी को जन्म दिया है। इस खबर के बाद फैंस के साथ सेलेब्स भी कपल को बधाई देते हुए नजर आ रहें हैं।
राम चरण की वाइफ उपासना ने बेटी को दिया जन्म
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया कि हैदराबाद के अस्पताल द्वारा शेयर की गई बुलेटिन में लिखा गया है कि मिसेज उपासना कामिनेनी कोनिडेला और मिस्टर राम चरण कोनिडेला को 20 जून 2023 को अपोलो अस्पताल जुबली हिल्स हैदराबाद में बेटी हुई है। मां और बच्चा दोनों ही सेहतमंद हैं।
बीती रात अपोलो अस्पताल में हुई थे स्पॉट
आपको बता दें कि बीती रात यानी 19 जून को उपासना और राम चरण को हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित अपोलो अस्पताल में स्पॉट किया गया था। अब सुबह ही उनकी बेटी का जन्म होने की खबरें सामने आ गई हैं। इस खबर के सामने आने के बाद रिश्तेदार, दोस्त और फैंस लगातार उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दे रहें हैं।
राम चरण के लिए साल 2022 और 2023 है बेहद खास
बता दें, राम चरण के लिए साल 2022 और 2023 बेहद खास रहा है। जहां आरआरआर की सफलता उन्हें मिली है तो वहीं फिल्म के गाने नाटू नाटू को ऑस्कर मिला। अब इसके बाद इनके घर नन्ही परी के आने से और भी ज्यादा खुशियां बढ़ गईं हैं।