India News (इंडिया न्यूज़), Amitabh Bachchan and Rajinikanth Movie, मुंबई: सिनेमा की दुनिया के दो बड़े दिग्गज अभिनेता यानी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रजनीकांत (Rajinikanth) ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। दोनों के फैंस अपने पसंदीदा एक्टर को फिल्मी पर्दे पर बार-बार देखना चाहते हैं। बता दें कि अमिताभ बच्चन और रजनीकांत ने एक साथ ‘हम’, ‘अंधा कानून’ और ‘गिरफ्तार’ जैसी फिल्मों में काम किया है। लेकिन बीते तीन दशकों से दोनों स्टार्स ने एक साथ फिल्में नहीं की हैं। अब इसी बीच दोनों के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों स्टार्स 32 साल बाद एक बार फिर फिल्म में नजर आने वाले है।
32 साल बाद एक बार फिर साथ दिखेंगे अमिताभ और रजनीकांत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया गया कि अमिताभ बच्चन और रजनीकांत एक बार फिल्म में काम करते नजर आएंगे। जी हां, ये दोनों बड़े सितारे करीब 32 साल बाद स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे। फिल्म ‘जेलर’ और ‘लाल सलाम’ की शूटिंग के बाद रजनीकांत डायरेक्टर टीजे ग्नानवेल की फिल्म ‘जय भीम’ पर काम शुरू करेंगे। ये रजनीकांत की 170वीं फिल्म है और इसे ‘थलाइवर 170’ कहा जा रहा है।
साल के आखिर तक शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
बताया गया कि ‘थलाइवर 170’ में अमिताभ बच्चन महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। ये प्रोजेक्ट फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन’ के एक्टर चियान विक्रम को ऑफर किया गया था। लेकिन अब फिल्म में रजनीकांत और अमिताभ बच्चन नजर आएंगे। ‘थलाइवर 170’ की शूटिंग इस साल के आखिर तक शुरू होगी।
अमिताभ बच्चन के अपकमिंग प्रोजेक्ट
अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इस फिल्म के अलावा फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ में प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा वो टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘गणपत पार्ट-1’ में भी नजर आएंगे। साथ ही अमिताभ डायरेक्टर रिभु दासगुप्ता की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म ‘सेक्शन 84’ में दिखाई देंगे और वो इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं।