Arun Govil-Dipika Chikhlia: माइथोलॉजिकल शो ‘रामायाण’ में भगवान राम और माता सीता का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुई अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया की जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर साथ दिखाई देगी। 36 साल बाद ये जोड़ी एक बार फिर दर्शकों को टीवी पर दिखाई देगी। इस जोड़ी को फैंस आज भी बेहद मिस करते हैं। ‘रामायाण’ के बाद अरुण गोविल और दीपिका को लोग असल जिंदगी में राम-सीता की तरह पूजने लगे थे।
अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया ने इस नए प्रोजेक्ट की शूटिंग भी शुरू कर दी है। खबर के मुताबिक इनका ये नए प्रोजक्ट एक फिल्म होगी। दीपिका चिखलिया ने सेट से एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उनके साथ अरुण गोविल भी नजर आ रहे हैं। दीपिका वीडियो में साड़ी में दिखाई दे रही हैं। मांग में सिंदूर, गले में मंगल सूत्र और माथे पर बड़ी सी बिंदी में उनका लुक बेहद सादगी भरा है। एक सीन में जहां वह पूजा करती हुई और हाथ में पूजा का लोटा पकड़े नजर आ रही हैं। वहीं दूसरे सीन में वह अरुण गोविल के साथ बैठी बात करती हुई नजर आ रही हैं।
देखें पोस्ट:- https://www.instagram.com/p/Cpm2CieDuHl/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
इस वीडियो में दीपिका चिखलिया अपनी वैनिटी वैन में बैठकर स्क्रिप्ट पढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं। साथ ही उनकी वैनिटी वैन में एक स्लिप लगी है जिसमें शारदा और नीचे दीपिका का नाम लिखा है। जिससे ये पता चला है कि उनके इस नए प्रोजेक्ट में उनका नाम शारदा होगा। अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया की इस वीडियो को देखने के बाद फैंस खुशी से झूम उठे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट कर लिखा, ‘मेरे सियाराम एक बार फिर साथ में।’
Also Read: समलैंगिक विवाह पर केंद्र से सहमत RSS, कहा- ‘शादी सिर्फ…’, राहुल गांधी को दी ये सलाह
India News(इंडिया न्यूज),MP News: आजकल रील बनाने का चलन इतना बढ़ गया है कि बच्चों से…
Railway Reservation: संजय मनोचा ने स्पष्ट किया कि 120 दिनों के एआरपी के तहत 31…
India News (इंडिया न्यूज), CM Nitish Kumar: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 में होने वाले…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने सर्दियों में परिवार संग घूमने…
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan news: राजस्थान के झुंझुनू में गुरुवार को आभूषण और जेवरात चोरी…
कनाडा के पीएम Justin Trudeau ने भड़की हुई जनता के लिए जो योजना निकाली है,…