India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss OTT 2, दिल्लीइन दिनों हर कोई बस यही जानना चाहता है कि इस बार बिग बॉस ओटीटी का विनर कौन होने वाला है। जैसा कि सभी को पता है कि इस बार का बिग बॉस शो काफी धूम मचा रहा है। जिस वजह से इसके फाइनल की भी चर्चा तेज हो गई है। फिनाले इस साल 14 अगस्त को होने वाला है। जिसमें सिर्फ 4 दिन बाकी है। जिसको लेकर यह देखना दिलचस्प होगा कि इस पर फिनाले की ट्रैफिक और अपने साथ ले जाएगा

कौन बनेगा बिग बॉस ओटीटी का विनर

बिग बॉस ओटीटी के घर में अभी केवल 6 कंटेस्टेंट्स मौजूद है और जिस में से टॉप 5 कंट्रीज को फाइनल के लिए चुनने का समय भी काफी करीब आ चुका है। जिसमें यह देखना दिलचस्प होगा कि जनता किसको टॉप 5 में गिनती है। ऐसे में चर्चा है कि विनर को 25 लाख रुपए की प्राइज मनी दी जाएगी। साथ ही बिग बॉस के घर में इस समय पूजा भट्ट, जिया शंकर, अभिषेक मल्हान, एल्विश यादव, बेबिका धुर्वे और मनीषा रानी मौजूद है। इन कंटेस्टेंट्स में से ही बिग बॉस का विनर चुना जाना है।

कौन है नॉमिनेशन की लिस्ट में शामिल

इसके साथ ही बिग बॉस ओटीटी 2 की नॉमिनेशन लिस्ट की बात की जाए तो इस हफ्ते नॉमिनेशन की तलवार पर मनीषा रानी, जिया शंकर और एलविश यादव को लटकाया गया है। जानकारी के मुताबिक इस हफ्ते फाइनल से पहले नॉमिनेशंस में से एक कंटेस्टेंट्स को घर से बाहर कर दिया जाएगा।

यह लोग करेंगे जीत का मुकाबला

फिलहाल के हाल बताएं तो पूजा भट्ट और बेबिका धुर्वे, अभिषेक मल्हान के साथ सीधा फाइनेंस की तरफ बढ़ रहे हैं। जिसमें बिग बॉस ओटीटी के फाइनेंस के लिए top3 तो तय किए जा चुके हैं और इस वीकेंड दो और कंटेस्टेंट्स को चुन लिया जाएगा। बता दें की शो का फाइनल 14 अगस्त 2023 को जिओ सिनेमा पर किया जाने वाला है। वहीं इस बार की खास बात यह है कि है फिनाले रविवार को नहीं सोमवार को होने वाला है।

 

ये भी पढ़े: सीमा और सचिन की प्रेम कहानी अब बड़े पर्दे पर आएगी नजर, जानें फिल्म का नाम