India News (इंडिया न्यूज़), Anushka Sharma and Varun Dhawan Reunite, मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) अपनी बेटी के जन्म के बाद एक लंबे समय से स्क्रीन से दूर हैं। हालांकि, उनकी आने वाली फिल्म ‘चकदा एक्स्प्रेस’ जल्द ही नेटफ्लिक्स पर इस साल के अंत तक रिलीज हो सकती है। इसी बीच अब हाल ही में रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के बाद एक बार फिर से वो बड़े पर्दे पर अपने ऑडियंस के बीच आने की तैयारी कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वो वरुण धवन के बाद एक बार फिर से बड़े पर्दे पर जवान के निर्देशक एटली की फिल्म में नजर आ सकती हैं।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया गया कि वरुण धवन जल्द ही साउथ के सबसे बेहतरीन डायरेक्टर्स में से एक एटली के साथ जल्द ही काम करने वाले हैं। उनकी आने वाली फिल्म एक्शन से भरपूर होगी। अब एंटरटेनमेंट पोर्टल पीपिंगमून की रिपोर्ट्स के मुताबिक वरुण धवन के अपोजिट इस फिल्म में मेकर्स ने अनुष्का शर्मा को अप्रोच किया है।
रिपोर्ट में बताया गया कि ये अनटाइटल फिल्म एक एक्शन थ्रिलर होने वाली है, जिसे जवान के डायरेक्टर एटली कुमार, मुराद खेतानी के साथ मिलकर प्रोड्यूसर करेंगे। बता दें कि इससे पहले इस फिल्म के डायरेक्टर ‘कबीर सिंह’ और ‘भूलभुलैया 2’ जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वरुण धवन स्टारर इस फिल्म में दो लीड एक्ट्रेस होंगी, जिसमें से एक रोल में अनुष्का शर्मा दिखाई देंगी और दूसरी लीडिंग लेडी की तलाश अब भी मेकर्स कर रहें हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि एटली की अनटाइटल फिल्म में अनुष्का से पहले वरुण के साथ ‘बवाल’ में नज़र आने वालीं जाह्नवी कपूर को मेकर्स ने अप्रोच किया था, लेकिन डेट इश्यू की वजह से उन्होंने इस फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया। रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया कि अनुष्का शर्मा को फिल्म की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई है और उन्होंने इसका बनने के लिए हामी भर दी है।
अनुष्का शर्मा और वरुण धवन ने साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘सुईधागा’ में साथ काम किया था। इस फिल्म को यशराज बैनर तले बनाया गया था। इस फिल्म में वरुण धवन और अनुष्का शर्मा दोनों ने ही देसी अवतार में नजर आए थे। बता दें कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा धमाल नहीं मचा पाई, लेकिन इन दोनों की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था।
India News (इंडिया न्यूज़),PV Sindhu Wedding: विश्व प्रसिद्ध लेकसिटी उदयपुर में एक और शाही शादी…
Viral Video: वायरल वीडियो में शख्स अनार को मुंह में रखता है और फिर माचिस…
Parkinson’s Disease: पार्किंसन रोग (Parkinson’s Disease) एक गंभीर न्यूरोलॉजिकल स्थिति है, जो धीरे-धीरे शारीरिक और…
India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: राजस्थान में भजनलाल सरकार ने सरकारी स्कूलों में वाइस प्रिंसिपल का…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi News: दिल्ली में ट्रैफिक चालानों के लंबित मामलों को निपटाने…
India News (इंडिया न्यूज), Primary Teacher Union: आज नाहन में राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ सिरमौर…