मनोरंजन

शादी के 5 साल बाद गौतम रोड़े और पंखुड़ी अवस्थी के घर में गूंजी डबल किलकारियां, जुड़वां बच्चों का किया स्वागत

India News (इंडिया न्यूज़), Gautam Rode and Pankhuri Awasthy Welcome Twins: टीवी सीरियल के फेमस एक्टर गौतम रोड़े (Gautam Rode) और उनकी पत्नी पंखुड़ी अवस्थी (Pankhuri Awasthy) ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। इस बात की जानकारी खुद इस स्टार कपल ने अपने सोशल मीडिया पर एक बेहद प्यारी पोस्ट शेयर कर दी है। बता दें कि एक्टर गौतम रोडे और पंखुड़ी अवस्थी ने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को बताया है कि उन्हें दो-दो खुशियां मिली है। दोनों एक बेटा और बेटी के पैरेंट्स बने हैं। उनके घर में डबल किलकारियां गूंजी। इस कपल ने पोस्ट शेयर कर बताया कि उनके जुड़वां बच्चों का जन्म 25 जुलाई के दिन हुआ है।

गौतम रोड़े और पंखुड़ी अवस्थी को सितारों ने दी बधाई

आपको बता दें कि गौतम रोड़े और पंखुड़ी अवस्थी के पापा-मम्मी बनने की इस खबर से कई सितारे और फैंस खुश नजर आए। लोगों ने उनकी इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर बधाई संदेश भेजने शुरू कर दिए हैं। पंखुड़ी अवस्थी की इस पोस्ट पर टीवी एक्टर आमिर अली से लेकर किश्वर मर्चेंट और नकुल मेहता समेत कई सितारों ने दोनों को पैरेंटहुड में एंट्री करने पर शुभकामनाएं दे रहें हैं।

पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोड़े ने माता-पिता बनने की इस खबर को फैंस को देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “जैसे ही हम चार लोगों के परिवार के नए रूप के इस सफर को शुरू करते हैं। वैसे ही हम अपने ऊपर बरसाए गए प्यार और आशीर्वाद के लिए हार्दिक कृतज्ञता से भर जाते हैं।”

शादी के 5 साल बाद पैरेंट्स बने हैं गौतम-पंखुड़ी

गौतम रोड़े और पंखुड़ी अवस्थी शादी के 5 साल बाद पैरेंट्स बने हैं। दोनों ने साल 4 फरवरी साल 2018 में शादी रचाई थी। अब शादी के 5 साल बाद इस स्टार कपल ने अपनी पहली संतानों का स्वागत किया है। इससे पहले इस स्टार कपल ने अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी भी सोशल मीडिया के जरिए ही दी थी। दोनों ने बेबी शॉवर की फोटोज के साथ ही अपने घर जल्दी नन्हें मेहमान के आने की खबर फैंस को दी थी।

 

Read Also: दो दिन में ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की बिकी इतनी टिकटें, ओपनिंग डे पर कमा सकती है इतने करोड़ (indianews.in)

Nishika Shrivastava

Recent Posts

‘3-4 झापड़ धरने चाहिए’, SDM थप्पड़कांड पर हनुमान बेनीवाल का विवादित बयान, कहा- ‘मेरा वाला काम नरेश ने कर दिया’

India News RJ(इंडिया न्यूज), Naresh Meena Case Update: राजस्थान में नरेश मीना द्वारा एसडीएम को…

6 mins ago

‘तकनीकी विशेषज्ञ था कुंभकरण, 6 महीने सोने की बात झूठ’: यूपी की राज्यपाल के इस दावे से हिल गई पूरी दुनिया

India News UP(इंडिया न्यूज), Anandiben patel on Kumbhakaran: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने…

30 mins ago

Jodhpur: जोधपुर के अस्पताल के वार्ड में लगी आग, जांच कमेटी बनी

India News (इंडिया न्यूज),Jodhpur Fire News: जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में रविवार (17 नवंबर)…

37 mins ago