India News (इंडिया न्यूज),Why Sanjay Leela Bhansali Advised Ameesha To Retire: एक्ट्रेस अमीषा पटेल को “गदर” सीरीज से जबरदस्त सफलता मिली। 2023 में रिलीज हुई “गदर 2” को भी बंपर सफलता हासिल हुई थी। इस दौरान अमीषा ने खुलासा किया था कि फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली ने उन्हें करियर से रिटायर होने की सलाह दी थी।

आखिर क्यों अमीषा को मिली ये नसीहत ‘रिटायर हो जाना चाहिए’?

अमीषा ने बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में कहा कि मिस्टर संजय लीला भंसाली ने “गदर” देखने के बाद उन्हें एक खूबसूरत सा पत्र लिखा था। फिर, जब उनसे मुलाकात हुई, तो उन्होंने उन्हें कहा कि “अमीषा, तुम्हें रिटायर हो जाना चाहिए”।

‘रामायण’ के लिए एक शराब तक नहीं छोड़ सके Ranbir Kapoor, पार्टी में खुलेआम हाथ में ड्रिंक लिए RK की फोटो हुई लीक-IndiaNews

 अमीषा ने पूछा, “क्यों?” तो संजय लीला भंसाली ने कहा कि, उन्होंने दो फिल्मों से वह अचीवमेंट हासिल कर ली हैं, जो लोग अपने पूरे करियर में नहीं कर पाते। उन्होंने कहा, “लाइफटाइम में कभी कभार ‘मुगल-ए-आजम’, ‘मदर इंडिया’, ‘पाकीजा’ जैसी फिल्में बनती हैं, तुम्हें ये दूसरी फिल्म में ही मिल गया। तो अब आगे क्या?” अमीषा ने कहा कि उस वक्त उसे ये समझ नहीं आया था, क्योंकि वह छोटी थी और फिल्मी दुनिया के लिए नई थी।

समुंद्र के किनारे समय बिताती नज़र आईं Priyanka Chopra की बेटी Malti, लहरों के बीच खेलते वीडियो हुआ वायरल -IndiaNews

इस फिल्म से शुरू किया था फिल्मी करियर

अमीषा पटेल ने अपना बॉलीवुड डेब्यू फिल्म “कहो ना प्यार है” में किया था, जिसमें वह ऋतिक रोशन के साथ अभिनय कर रही थीं। उनकी दूसरी बॉलीवुड फिल्म “गदर” थी, जिसमें वे सनी देओल के साथ नजर आई थीं। दोनों ही फिल्में बड़ी हिट हुईं और अमीषा को रातोंरात स्टार बना दिया।

अमीषा को पिछली बार “गदर 2” में देखा गया था, जो गदर जैसी सफलता प्राप्त की। फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट बनी और सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी फैंस के बीच धमाल मचा रही थी।

Causes Of Brain Tumor: मोबाइल का कर रहे हैं जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान, बढ़ रहे ब्रेन ट्यूमर के मामले; यहां देखें लक्षण और उपाय-Indianews

जब बात संजय लीला भंसाली की आ रही है, तो उन्हें अब वेब सीरीज “हीरामंडी” के बारे में चर्चा में देखा जा रहा है। इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोईराला, शर्मिन सेगल, अदिती राव हैदरी, और ऋचा चड्ढा जैसी अभिनेत्रियों ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं।