India News (इंडिया न्यूज),Why Sanjay Leela Bhansali Advised Ameesha To Retire: एक्ट्रेस अमीषा पटेल को “गदर” सीरीज से जबरदस्त सफलता मिली। 2023 में रिलीज हुई “गदर 2” को भी बंपर सफलता हासिल हुई थी। इस दौरान अमीषा ने खुलासा किया था कि फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली ने उन्हें करियर से रिटायर होने की सलाह दी थी।
आखिर क्यों अमीषा को मिली ये नसीहत ‘रिटायर हो जाना चाहिए’?
अमीषा ने बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में कहा कि मिस्टर संजय लीला भंसाली ने “गदर” देखने के बाद उन्हें एक खूबसूरत सा पत्र लिखा था। फिर, जब उनसे मुलाकात हुई, तो उन्होंने उन्हें कहा कि “अमीषा, तुम्हें रिटायर हो जाना चाहिए”।
अमीषा ने पूछा, “क्यों?” तो संजय लीला भंसाली ने कहा कि, उन्होंने दो फिल्मों से वह अचीवमेंट हासिल कर ली हैं, जो लोग अपने पूरे करियर में नहीं कर पाते। उन्होंने कहा, “लाइफटाइम में कभी कभार ‘मुगल-ए-आजम’, ‘मदर इंडिया’, ‘पाकीजा’ जैसी फिल्में बनती हैं, तुम्हें ये दूसरी फिल्म में ही मिल गया। तो अब आगे क्या?” अमीषा ने कहा कि उस वक्त उसे ये समझ नहीं आया था, क्योंकि वह छोटी थी और फिल्मी दुनिया के लिए नई थी।
इस फिल्म से शुरू किया था फिल्मी करियर
अमीषा पटेल ने अपना बॉलीवुड डेब्यू फिल्म “कहो ना प्यार है” में किया था, जिसमें वह ऋतिक रोशन के साथ अभिनय कर रही थीं। उनकी दूसरी बॉलीवुड फिल्म “गदर” थी, जिसमें वे सनी देओल के साथ नजर आई थीं। दोनों ही फिल्में बड़ी हिट हुईं और अमीषा को रातोंरात स्टार बना दिया।
अमीषा को पिछली बार “गदर 2” में देखा गया था, जो गदर जैसी सफलता प्राप्त की। फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट बनी और सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी फैंस के बीच धमाल मचा रही थी।
जब बात संजय लीला भंसाली की आ रही है, तो उन्हें अब वेब सीरीज “हीरामंडी” के बारे में चर्चा में देखा जा रहा है। इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोईराला, शर्मिन सेगल, अदिती राव हैदरी, और ऋचा चड्ढा जैसी अभिनेत्रियों ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं।