India News (इंडिया न्यूज़),The Kapil Sharma Show, दिल्ली: छोटे पर्दे पर आने वाले कईयों कॉमेडी शो में काम कर अपनी बातों से हंसा हंसाकर लोप-पोट करने वाले हास्य कलाकार कपिल शर्मा के पास इस समय नाम और शोहरत सब कुछ है। तो वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड और साउथ के कई सारे एक्टर इनके शो द कपिल शर्मा में आए दिन शिरकत करते नजर आते हैं।  लेकिन क्या आपको पता है कि देश के कई ऐसी जानी-मानी हस्तियां हैं। जो कई बार न्योता देने के बाद भी आज तक कपिल शर्मा के शो पर नहीं आए है।

जी हां, हम बात कर रहे है, मिस्टर परफेक्शनिस्ट एक्टर आमिर खान के बारे में। जिनकों कपिल ने अपने शो में आने के लिए ना जाने कितनी बार आमंत्रित किया है। लेकिन हर बार किसी ना किसी वजह मिस्टर परफेक्शनिस्ट शो में शिरकत नहीं कर पाते है। जिसकी वजह हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू में आमिर खान ने खुलासा किया है।

मिस्टर परफेक्शनिस्ट भी है कपिल के शो के फैंन

दरअसल बता दें, हाल ही में गिप्पी ग्रेवाल की अपकमिंग फिल्म ‘कैरी ऑन जट्टा 3’ के ट्रेलर लांच रखा गया था। जहा आमिर खान और कपिल शर्मा दोनों एक साथ मौजूद थे। इस ट्रेलर लांच के दौरान जब पत्रकार आमिर से सवाल जवाब कर रहे थे तभी आमिर खान ने बताया की ‘दरअसल मैं कपिल से कहना चाहता हूं कि दो हफ्ते पहले मैंने कपिल को कॉल किया था। दरअसल मैं फिलहाल काम कम कर रहा हूं, मैन आज कल अपना काफी समय फैमिली के साथ बिता रहा हूं और मुझे कॉमेडी देखना पसंद है। हर रात को सोने से पहले मैं कुछ न कुछ देखता हूं।पिछले कईं महीने से मैं कपिल का शो देखता हूं, मैं इतना बड़ा फैन हूं कपिल के शो का और सबसे ज्यादा मैं मुस्कुरा रहा था, जब वो यहां आए। मेरी इतनी शामों को कपिल ने रंगीन बनाया इतना हंसा हूं मैं, इतना उन्होंने एंटरटेन किया है।”

मुझे रिलीज के लिए नहीं एंटरटेनमेंट के लिए आना है- आमिर

और आखिर में आमिर ने कपिल से सवाल करते हुए पूछते है कि “अपने मुझे कभी अपने शो पर नहीं बुलाया कपिल?” जिसके जवाब में कपिल ने कहा “हमारा सौभाग्य होगा कि आप अगर हमारे शो में आओगे। मैंने बहुत बार आमिर भाई को रिक्वेस्ट भी की। वो कहते हैं कि ठीक है, मैं कही जा रहा हूं। फिर आकर बात करते हैं और वो सीधे तीन साल बाद मिलते हैं।” जिसपर आमिर खान कहते है “आपने जब भी मुझे कॉल किया है, मेरे रिलीज के टाइम कॉल किया है। उस वक्त आप मुझे बुलाते हैं। मुझे रिलीज के लिए नहीं आना है, मुझे एंटरटेनमेंट के लिए आना है।”

यह भी पढ़ें: उर्फी ने बच्चों के खिलौने से बनाई ड्रेस,वीडियो देख फैंस बोले-बच्चों के खिलौने वापस करो