India News (इंडिया न्यूज़), Bhojpuri Producer Subhash Chandra Tiwari Death,दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में मातम छाया हुआ है। आलम यह है की एक बुरी खबर भूलने से पहले दूसरी बुरी खबर सामने आ जा रही है। ना जाने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को किसकी बुरी नजर लग गई हैं। बता दें पिछले 4 दिनों में लगातार एक के बाद एक एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से सितारों के मौत की खबरें सामने आ रही हैं।
डायरेक्टर और प्रोड्यूसर का हुआ संदिग्ध हालत में मौत
जिसके बाद अब भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सुभाष चंद्र तिवारी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। दरअसल बता दें, सुभाष चंद्र तिवारी का शव यूपी सोनभद्र के एक होटल के कमरे में मिला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर डायरेक्टर का शव कमरे से बाहर निकाला है।
पोस्टमोर्टम के बाद पता चलेगा मौत की वजह
सुत्रों के अनुसार सुभाष चंद्र तिवारी दो दिल बंधे एक डोरी से फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। इसी वजह से वे सोनभद्र के एक होटल में अपनी टीम के साथ रुके थे और फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। फिलहाल खबर लिखते समय तक मामले की जांच की जा रही है, और उनकी मृत्यु कैसे हुई इस वजह का अभी तक सही पता नही चल सका है। क्योंकी प्रोड्यूस के शरीर पर किसी जख्म या चोट के निशान नहीं हैं। लेकिन पुलिस के अनुसार मौत की असल वजह डेड बॉडी के पोस्टमोर्टम के बाद ही चलेगी।