India News (इंडिया न्यूज़), Gadar 2 Ameesha Patel Made Record: बॉलीवुड में हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त शानदार बिजनेस कर रही है। बता दें कि 22 साल के बाद एक बार फिर से अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ‘सकीना’ और सनी देओल (Sunny Deol) ‘तारा सिंह’ बनकर स्क्रीन पर लौटे हैं। इंडिया के साथ-साथ वर्ल्डवाइड भी एक्शन ड्रामा फिल्म ‘गदर 2’ काफी कमाई कर रही है। इस फिल्म ने साल की कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। हिंदी फिल्मों में ‘पठान’ इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी है।

दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस हैं, जिनकी फिल्म ने इस साल सबसे ज्यादा कमाई की है। दीपिका पादुकोण के बाद अब इस लिस्ट में अमीषा पटेल शामिल हो गई हैं। जी हां, जिनकी फिल्म ने कमाई के मामले में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को मात दे दी है।

‘गदर 2’ के साथ अमीषा पटेल ने बनाया ये रिकॉर्ड

आपको बता दें कि एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ का बिजनेस किया था। उनके बाद अब अमीषा पटेल की ‘गदर 2’ बॉलीवुड में दूसरे नंबर पर आ गई हैं, जिनकी फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई की है। सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर ये फिल्म वर्ल्डवाइड 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है। इसके अलावा घरेलू बॉक्स ऑफिस पर एक्शन ड्रामा इस फिल्म ने 375 करोड़ के आसपास कमाई की है। अमीषा पटेल की फिल्म ने कमाई के मामले में कृति सेनन की ‘आदिपुरुष’ और कियारा आडवाणी की ‘सत्यप्रेम की कथा’ को भी पीछे छोड़ दिया है।

5 साल बाद स्क्रीन पर लौटी अमीषा पटेल

2001 में रिलीज हुई ‘गदर: एक प्रेम कथा’ के 22 साल बाद मेकर्स ‘गदर 2’ के साथ लौटे हैं। इस फिल्म में अमीषा पटेल का बहुत ज्यादा रोल नहीं है, लेकिन उन्हें सकीना के रूप में देखना फैंस के लिए किसी भी ट्रीट से कम नहीं है। अमीषा पटेल ‘गदर 2’ से पहले साल 2018 में ‘भैयाजी सुपरहिट’ में नजर आई थीं। अब ‘गदर 2’ के बाद जल्द ही फिल्म ‘मिस्ट्री ऑफ द टैटू’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनका स्पेशल अपीरियंस है।

 

Read Also: प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस इस इंडियन फूड के हैं दीवाने, अमेरिकी सिंगर ने फेवरेट खाने का किया खुलासा (indianews.in)