India News (इंडिया न्यूज़), Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan,दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान बिते दिनों ‘किसी का भाई की जान’ फिल्म को लेकर खूब लाइमलाइट में बने हुए थे। बता दें सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ 21 अप्रैल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

वही फिल्म स्टार कास्ट और फिल्म मेकर्स  के प्रमोशन को देखते हुए फैंस को उम्मीद थी कि भाईजान की फिल्म कलेक्शन के मामले में बॉलीवुड के सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ देगी। जिस वजह से दर्शक भी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई ना करने की वजह से तकरीबन 100 करोड़ कमाई कर सबकी उम्मीदों पर फिल्म ने पानी फेर दिया।

इस ओटीटी पर डेब्यू कर रही ‘किसी का भाई किसी की जान’

जिसके बाद से सोशल मीडिया पर वायरल एक लेटेस्ट पोस्ट से खबर आ रही है की सलमान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ जल्द ही ओटीटी पर आने वाली है। बता दें, इस फिल्म को आप 26 मई  शुक्रवार से जी5 पर देख सकते है। ऐसे में जो सलमान के फैंस पहले से फिल्म देख चुके हैं, लेकिन फिर से देखना चाहते हैं उनके लिए अच्छी खबर है।

यह भी पढ़ें: शाही परिवारों से ताल्लुक रखने वाली,अदिति राव हैदरी ने कान्स में लाइट ब्लू गाउन पहन जीता लोगों का दिल