इंडिया न्यूज़: (Shehnaaz Gill Get Rhea Kapoor Project) पंजाब की कटरीना कैफ के नाम से मशहूर एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। बता दें कि शहनाज गिल एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) में नज़र आने वाली हैं। ये फिल्म 21 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। शहनाज इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही हैं। इसी बीच अब शहनाज गिल के फैंस के लिए एक नई खुशखबरी सामने आई है। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें ‘किसी का भाई किसी की जान’ के बाद एक और बड़ा प्रोजेक्ट मिल गया है।

आपको बता दें कि एक्ट्रेस शहनाज गिल ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि वो जल्द रिया कपूर की फिल्म में नज़र आने वाली हैं। रिया कपूर के पति करण बुलानी इस फिल्म का निर्देशन करने वाले हैं। वहीं, फिल्म में भूमि पेडणेकर और अनिल कपूर की भी अहम भूमिका होगी। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में शहनाज गिल ने इस बात की जानकारी दी है।

शहनाज गिल ने इंटरव्यू में कही ये बात

शहनाज गिल ने कहा, “मेरी कई फिल्में पाइप लाइन में है। मैंने रिया कपूर की फिल्म में काम किया है। ये जब भी रिलीज होगी, मैं तब इस बारे में बात करूंगी। मैंने इस फिल्म में भी अच्छा काम किया है। मैंने अपना बेस्ट देने की कोशिश की है।”

राघव जुयाल संग अफेयर को लेकर सुर्खियों में शहनाज

इसके साथ ही शहनाज गिल इन दिनों अपने को-एक्टर राघव जुयाल संग अफेयर की खबरों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। बता दें कि फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के ट्रेलर लॉन्चिंग के दौरान सलमान खान ने राघव और शहनाज के बीच बढ़ रही नजदीकियों की तरफ इशारा किया था, जिसके बाद दोनों के अफेयर की खबरों ने जोर पकड़ा। लेकिन, हाल ही में राघव जुयाल शहनाज गिल संग अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी थी।