India News (इंडिया न्यूज़),Shah Rukh Khan Jawan , दिल्ली: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की तारीफ हर तरफ हो रही है। बॉलीवुड के सितारे हों या फिर साउथ के सिलेब्रिटीज फिल्म देखने के बाद हर कोई इस फिल्म के लिए अपने प्यार का इजहार करना नहीं भूल रहा। ऐसा ही कुछ साउथ सिनेमा की सुपरहिट फिल्म ‘पुष्पा’ एक्टर ने भी किया हैं। शाहरुख की ‘जवान’ देखने के बाद अल्लू अर्जुन भी खुद को तारिफ करने से नहीं रोक पांए। अल्लू अर्जुन ने ट्विटर पर फिल्म ‘जवान’ के क्रू की जमकर तारीफ की है।
उन्होने लिखा “इस शानदार ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिए फिल्म जवान की पूरी टीम को बधाई। फिल्म जवान के प्रड्यूसर, टेक्निकल, क्रू और पूरी कास्ट को शुभकामनाएं। शाहरुख खान गारु का भव्य अवतार, देश और दुनिया भर मेंअपने स्वैग से चार्म भर दिया। आपके लिए सच में बहुत खुश हूं सर। हमने आपके लिए ये प्रार्थना की थी।” हालांकि, अल्लू अर्जन के इस पोस्ट का जवाब देने से शाहरुख भी पिछे नहीं हटे।
अल्लू अर्जन ने शाहरुख के अलावा भी विलन का रोल निभाने वाले विजय सेतुपति की भी खूब तारीफ की। उन्होंने लिखा, ‘विजय सेतुपति हमेशा की तरह क्या जबरदस्त रोल में हैं। दीपिका पादुकोण ने एलिगेंट, इंपैक्टफुल और सहज स्टार प्रजेंस दिखाया है। नयनतारा नेशनल स्केल पर सबसे ज्यादा चमक रही हैं। अनिरुद्ध, पूरा देश आपके शानदार म्यूजिक लूप को सुन रहा है। हम सबको प्राउड फील कराने के लिए एटली को बहुत-बहुत बधाई। विचारों से भरपूर कर्मिशियल फिल्म देकर इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने के लिए बधाई।’
अल्लू के इस ट्विट का जवाब देते हुए शाहरुख खान ने लिखा, ‘थैंक यू सो मच मेरे दोस्त। आपके प्यार और प्रार्थना के लिए आपका आभार। जहां बात स्वैग की है तो जो खुद फायर है वो मेरी तारीफ कर रहा, WOW मेरा दिन बना दिया। दोबारा से मैं खुद को जवान महसूस कर रहा हूं। मैं ये स्वीकार करना चाहता हूं कि मैंने आपसे काफी कुछ सीखा है और मैंने आपकी पुष्पा एक दिन में तीन बार देखी है। आपके लिए एक बड़ी सी झप्पी और जितना जल्दी संभव हो आपसे मिलकर आपको गले लगाना चाहता हूं।’
अल्लू अर्जुन से पहले भी कई बॉलीवुड और साउथ के सितारों ने जवान की जमकर तारीफ की है। एसएस राजामौली, महेश बाबू, सलमान खान, करण जौहर, अनुपम खेर से लेकर कियारा आडवाणी सभी ने शाहरुख खान की ‘जवान’ की दिल खोलकर तारीफ की है। इस फिल्म में शाहरुख खान के ऑपोजिट विलन के रोल में विजय सेतुपति हैं। इन सबके अलावा फिल्म में नयनतारा, संजय दत्त, सुनील ग्रोवर, दीपिका पादुकोण, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि जैसे कई नामदार किरदार शामिल हैं।
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में मौसम बदलने वाला है। जानकारी के मुताबिक,…
2023-24 की रिपोर्ट में इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए रीजनल पार्टियों ने मिले चंदे का खुलासा…
Mahabharat Story: महाभारत में लीलाधर वंश के श्री कृष्ण के पास सुदर्शन चक्र था। यह…
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather: उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है।…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Report: राजधानी दिल्ली में ठंड बढ़ने के साथ बारिश…
Worst Foods for Breakfast: नाश्ते को दिन का सबसे जरूरी खाना माना जाता है। रातभर सोने…