India News (इंडिया न्यूज़), Nushrratt Bharuccha Reaction Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘अकेली’ (Akelli) को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। बता दें कि हाल ही में नुरसत इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग के दौरान इजराइल में फंस गई थीं। वो हैफा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने पहुंची थीं। उन्हें उसी दिन लौटना था, जिस दिन हमले शुरू हुए। भारत में उनकी टीम से भी उनका संपर्क टूट गया था। 8 अक्टूबर को कनेक्टिंग फ्लाइट लेकर वो सही सलामत वापस लौट आईं। मुंबई एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया था। इस दौरान वो काफी परेशान और इमोशनल दिखीं। अब इंडिया आने के 2 दिन बाद उन्होंने पहली बार रिएक्ट किया है। नुसरत ने एक वीडियो पोस्ट कर पूरी घटना के बारे में बताया।
नुसरत भरूचा ने वीडियो पोस्ट कर बताई पूरी घटना
आपको बता दें कि एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में नुसरत ने कहा, “जिन भी लोगों ने मैसेज किया, दुआएं कीं, उन्हें शुक्रिया। मैं घर आ गई हूं। मैं ठीक हूं। दो दिन पहले जब मैं होटल के कमरे में उठी तो चारों तरफ बम धमाकों और सायरन की आवाज गूंज रही थी। हमने बेसमेंट एरिया में शरण ली। मैं ऐसी सिचुएशन में पहले कभी रही नहीं हूं लेकिन आज जब मैं अपने घर में उठी हूं कोई आवाज नहीं, सबकुछ सुरक्षित है।
इसके आगे नुसरत ने कहा, “अब मुझे महसूस हो रहा है कि यह कितनी बड़ी बात है और हम कितने भाग्यशाली हैं कि इस देश में हैं। हम सुरक्षित हैं। भारत सरकार, भारतीय दूतावास, इजरायली दूतावास को धन्यवाद जिन्होंने हमें गाइड किया और हमें सलाह दी। उन्होंने यह संभव बनाया कि सुरक्षित तरीके से अपने देश, अपने घर पर पहुंच जाऊं। जो लोग जंग में फंसे हुए हैं उनके साथ मेरी दुआएं हैं। उम्मीद है जल्द ही वहां शांति आए।”
नोट शेयर कर इजरायल यात्रा की दी ये जानकारी
इसके अलावा नुसरत ने एक लंबा चौड़ा नोट भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने इजरायल यात्रा को सिलसिलेवार तरीके से बताया। वो उनके निर्माता और स्टाइलिस्ट 3 अक्टूबर को इजरायल गए थे। वहां पर उन्होंने हैफा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ज्वॉइन किया।
नुसरत की फिल्म ‘अकेली’ की स्क्रीनिंग वहां रखी गई थी। फिल्म में उनके साथ दो इजरायली एक्टर्स ने भी काम किया है। 6 अक्टूबर को फिल्म फेस्टिवल खत्म होने के बाद उन्होंने सेलिब्रेशन के लिए रखी गई डिनर पार्टी में हिस्सा लिया। अगले दिन जब वह उठीं तो हालात पूरी तरह बदल चुके थे। बम धमाकों की आवाज से वे उठ गए और चारों तरफ पैनिक माहौल था।
नुसरत ने बताया कि उनके फोन की बैटरी तेजी से खत्म हो रही थी और फोन नेटवर्क ने भी काम करना बंद कर दिया। हालात ऐसे बन गए कि उन्हें रोना आ रहा था। किसी तरह वे लोग एयरपोर्ट पहुंचे और फ्लाइट पकड़ी।
Read Also: बिग बॉस 14 फेम Jasmine Bhasin की बिगड़ी तबीयत, फोटो शेयर कर दी जानकारी (indianews.in)