India News (इंडिया न्यूज़), Shah Rukh Khan Post on Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर मौजूदा समय में देश का महौल चुनावी रंग में रंगा हुआ है। आने वाली 20 मई को देशभर के 6 राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेश की 49 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है, जिनमें महाराष्ट्र की 13 लोकसभा सीट भी शामिल है। खास बात ये है की सूबे की हाई प्रोफाइल सीट मुंबई के लिए भी इसी चरण में सोमवार को वोटिंग होनी है।
इसी बीच हाल ही में सलमान खान (Salman Khan) और आर. माधवन (R. Madhavan) ने लोगों से बाहर निकलकर वोट डालने की अपील की। अब इन दोनों स्टार्स के बाद सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने भी आगामी मतदान के लिए जनता से खास अपील कर डाली है।
आपको बता दें कि पांचवे चरण के लोकसभा चुनाव से पहले शाहरुख खान ने शनिवार, 18 मई को अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर स्टोरी में एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में जवान फिल्म कलाकार ने लिखा, “भारत के जिम्मेदार नागरिक के रूप में हमें इस सोमवार को महाराष्ट्र में मतदान करना चाहिए। आइए हम सब मिलकर एक भारतीय होने का कर्तव्य अदा करें और राष्ट्र के सर्वोत्तम हितों को जहन में रखते हुए वोट डालें। आगे आएं और मतदान को मिलकर बढ़ावा दें।” इस पोस्ट के जरिए शाहरुख खान ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी राय रखी है और वोटिंग के लिए देशवासियों से निवेदन किया है।
बता दें कि आने वाले समय में वह फिल्म किंग में नजर आने वाले हैं। खास बात ये है कि ये पहला मौका जब शाहरुख बड़े पर्दे पर अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। हाल ही में इस मूवी से किंग खान का लेटेस्ट लुक वायरल हुआ था।
शाहरुख खान से पहले मतदान के लिए सलमान खान ने देर रात सोशल मीडिया पर खास पोस्ट शेयर किया था। इसके अलावा निर्माता करण जौहर, आर. माधवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रणबीर कपूर जैसे कलाकारों ने वोट डालने के लिए जनता को जागरूग किया है।
India News(इंडिया न्यूज),Road accident: कानपुर देहात के सहायल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क…
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के गया जिले की इमामगंज और बेलागंज विधानसभा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Jal Board: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने यमुना नदी के प्रदूषण को…