India News (इंडिया न्यूज़), Shekhar Kapur, दिल्ली: अभिनेत्री और सिंगर सुचित्रा कृष्णमूर्ति और फिल्म निर्माता शेखर कपूर का विवाद दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में हाल ही में हुए इंटरव्यू में उन्होंने फिल्म निर्माता शेखर कपूर के साथ अपनी शादी को असफल बताते हुए उन्हें बेवफा कहा था। इसके साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा को कभी माफ ना करने की बात भी की थी। वहीं अब शेखर ने अपने सेशल मीडिया पर गुप्त पोस्ट कर कहा कि वह केवल एक इंसान है।
बता दें की सुचित्रा के आरोप लगाने के बाद अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबी कविता साझा की है और बताया है कि कैसे वह केवल एक इंसान हैं। कविता में इशारा किया गया है कि शेखर ईर्ष्यालु, आहत, भ्रमित होने की बात कर रहे हैं, क्योंकि आखिरकार वह केवल इंसान हैं। वहीं कविता के एक हिस्से में शेखर ने दयालु, रचनात्मक और आध्यात्मिक होने के बारे में बात भी की है। अंत में वह जीवन में गलतियों से सीखने की बात करते हैं।
अगर शेखर द्वारा पोस्ट की कविता की बता करें तो उन्होंने कविता के जरिए कई बातों को साफ किया है। शेखर ने कविता में लिखा मुझे जलन हो रही है, और लालची, और क्रोधित, और मुझे दुख हुआ, मुझे पसंद है, और मुझे नफरत है, मेरा मतलब अच्छा है, लेकिन हेरफेर, मैं उलझन में हूं, और संदेह से घिर गया, बेशक मैं हूँ, आखिर मैं हूं, सिर्फ मनुष्य, और अभी तक, मैं तरसता हूं, मैं दुखी, मैं आकांक्षा करता हूं, दयालु होना, रचनात्मक होना, संपूर्ण होना, अनंत होना, मैं भी आध्यात्मिक हूं, मैं दो हूँ, लेकिन व्यक्ति को जीवित रहना चाहिए, दूसरे के साथ, करुणा के साथ, क्षमा के साथ, जब तक मैं हूं, केवल एक, लेकिन तब तक, मुझे सीखना चाहिए, दो होना, आखिर मैं हूं, सिर्फ मनुष्य
ये भी पढ़े: OMG 2 के टीजर पर उठाई गई उंगली, सेंसर बोर्ड ने रिलीज करने का सर्टिफिकेट देने से किया इनकार
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: राजस्थान के लगभग सभी जिलों में कड़ाके की ठंड…
दुनिया में परमाणु हथियारों की बात करें तो उस वक्त सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रूस…
India News(इंडिया न्यूज),Road accident: कानपुर देहात के सहायल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क…
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…