India News (इंडिया न्यूज़), Nitesh Tiwari on Ramayana, मुंबई: सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लेकर काफी विवाद खड़े हुए थे। बता दें कि ये फिल्म रामायण से प्रेरित थी और इस फिल्म के डायलॉग और सीन को लेकर फैंस में नाराजगी देखने को मिली। इस फिल्म के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया था। अब फिल्म निर्देशक नितेश तिवारी महाकाव्य रामायण पर ‘रामायण’ (Ramayan) नाम से फिल्म बना रहें हैं। इस फिल्म के बारे में उन्होंने बताया कि लोगों को फिल्म से किसी की भावनाएं आहत नहीं होंगी।
आपको बता दें कि हाल ही में नितेश तिवारी ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में दावा किया कि उनकी फिल्म ‘रामायण’ से किसी की भावनाएं आहत नहीं होंगी। उन्होंने कहा है, “मेरा प्रश्न बहुत सीधा है। मैं जो कंटेंट बनाता हूं। मैं उसका उपभोक्ता भी हूं। अगर मैं अपने आपको अपने कंटेंट से आहत नहीं कर रहा हूं, तो मैं दूसरे को भी नहीं करूंगा।”
इस दौरान नितेश तिवारी से ‘रामायण’ की कास्टिंग पर भी बात की गई। उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को फिल्म के लिए साइन किया है। इस बार उन्होंने चुप्पी साध रखी थी और कहा कि जल्द ही इस बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। इस फिल्म को लेकर वो काफी सतर्क है।
India News (इंडिया न्यूज़),Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच स्थित शिवलिंग…
संरक्षक मंत्री को लेकर मुंबई में ज्यादा तकरार दिख रही है। ऐसा माना जा रहा…
Benefits of Raw Turmeric: हल्दी का इस्तेमाल मसाले के तौर पर किया जाता है, जिसे…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Report: दिल्ली में ठंड का असर बढ़ता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज), Upendra Kushwaha: बिहार के पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी…
Karna Dream in Mahabharata: महाभारत के पराक्रमी योद्धा कर्ण को अक्सर सपना आता था कि…