India News (इंडिया न्यूज़), Nitesh Tiwari on Ramayana, मुंबई: सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लेकर काफी विवाद खड़े हुए थे। बता दें कि ये फिल्म रामायण से प्रेरित थी और इस फिल्म के डायलॉग और सीन को लेकर फैंस में नाराजगी देखने को मिली। इस फिल्म के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया था। अब फिल्म निर्देशक नितेश तिवारी महाकाव्य रामायण पर ‘रामायण’ (Ramayan) नाम से फिल्म बना रहें हैं। इस फिल्म के बारे में उन्होंने बताया कि लोगों को फिल्म से किसी की भावनाएं आहत नहीं होंगी।

नितेश तिवारी ने ‘रामायण’ को लेकर किया दावा

आपको बता दें कि हाल ही में नितेश तिवारी ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में दावा किया कि उनकी फिल्म ‘रामायण’ से किसी की भावनाएं आहत नहीं होंगी। उन्होंने कहा है, “मेरा प्रश्न बहुत सीधा है। मैं जो कंटेंट बनाता हूं। मैं उसका उपभोक्ता भी हूं। अगर मैं अपने आपको अपने कंटेंट से आहत नहीं कर रहा हूं, तो मैं दूसरे को भी नहीं करूंगा।”

नितेश ने ‘रामायण’ की कास्टिंग पर कही ये बात

इस दौरान नितेश तिवारी से ‘रामायण’ की कास्टिंग पर भी बात की गई। उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को फिल्म के लिए साइन किया है। इस बार उन्होंने चुप्पी साध रखी थी और कहा कि जल्द ही इस बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। इस फिल्म को लेकर वो काफी सतर्क है।

 

Read Also: AskSRK सेशन में शाहरुख खान से फैंस ने ‘जवान’ को लेकर पूछे तमाम सवाल, एक्टर ने दिए मजेदार जवाब (indianews.in)