India News (इंडिया न्यूज़), Kusha Kapila Divorce, दिल्ली: सोशल मीडिया पर अपने कंटेंट के जरिए लोगों को हंसा-हंसा कर लोटपोट करने वाली फेमस यूट्यूबर कुशा कपिला अपने पति फेमस यूट्यूबर जोरावर सिंह अहलूवालिया से अलग हो गई है। जिसकी जानकारी कुशा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा सा पोस्ट कर दिया है। जिसके बाद कुशा कपिला को सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट और मैसेज कर ट्रोल करने लगे। जिसके बाद कुशा के एक्स हसबैंड जोरावर ने कुशा का बचाव करते हुए  इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है।

कुशा के पति ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

बता दें, जोरावर ने पत्नी का बचाव करते हुए अपने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए लिखते है की, “हमें एहसास है कि हम पब्लिक लाइफ जीते हैं, लेकिन हम अभी भी कुछ चीजों को पवित्र मानते हैं। हमारी शादी और एक-दूसरे के प्रति सम्मान उनमें से एक है। हमारी शादी की तरह तलाक भी एक ऐसा फैसला जो हम दोनों ने बहुत सोच-विचार के बाद एक साथ लिया था। ये एक कठिन और दर्दनाक फैसला था लेकिन हम दोनों की भलाई के लिए हमने म्यूचुअली ये निर्णय लिया। पिछले 24 घंटों में जो कुछ हुआ है  कुशा पर ऑनलाइन हमले हो रहे हैं वह मुझे दुखी और निराश करते हैं। कुशा के कैरेक्टर पर हमला करना और उसे किसी विलेन के रूप में पोट्रेट करना शर्मनाक है। आइए हम सब प्लीज बेहतर करें।”

जोरावर सिंह का इंस्टा स्टोरी देखें

बता दें, कुशा अपनी कड़ी मेहनत के दम पर आज  डिजिटल दुनिया के काफी लोकप्रियता कंटेंट क्रिएटर में आती है। और आए दिन शो, ब्रांड एंडोर्समेंट और अपने YouTube चैनल से लाखों की कमाई करती हैं। जिसे आज कुशा ना सिर्फ सोशल मीडिया बल्कि बॉलीवुड सितारों के बीच भी अपनी खास पहचान बना चुकी हैं।

यह भी पढ़ें : 100 करोड़ क्लब में शामिल होने से बस इतनी दूर है, विक्की-सारा की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’