India News (इंडिया न्यूज़), Rochelle Rao and Keith Sequeira: ‘बिग बॉस 9’ फेमस कपल रोशेल राव (Rochelle Rao) और कीथ सिक्वेरिया (Keith Sequeira) बेटी के पेरेंट्स बने हैं। इस कपल ने मंगलवार, 3 अक्टूबर को ये गुड न्यूज दी थी। बता दें कि 1 अक्टूबर को रोशेल राव ने बेटी को जन्म दिया था। ये कपल फिलहाल हैप्पी स्पेस में है। अब बेटी को जन्म देने के 3 दिन बाद रोशेल और उनके पति कीथ को हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट किया गया। इन दोनों के साथ उनके फैमिली मेंबर्स भी साथ नजर आए।

पैपराजी को बांटी मिठाई

आपको बता दें कि रोशेल और कीथ का सोशल मीडिया पर वीडियोज और फोटोज वायरल हो रहें हैं। बेटी के आने की खुशी उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रही है। कपल ने पैपराजी को मिठाई भी खिलाई।

इस दौरान रोशेल ब्लू कलर के आउटफिट में नजर आईं। उन्होंने लाइट मेकअप किया हुआ था और बाल ओपन रखे हुए थे। तो वहीं, कीथ डेनिम शर्ट और जीन्स में नजर आए।

2018 में हुई थी दोनों की शादी

रोशेल और कीथ की लव लाइफ की बात करें तो दोनों की मुलाकात मॉडलिंग के दिनों में हुई थी और फिर प्यार में पड़े। दोनों को ‘बिग बॉस 9’ में भी देखा गया था। इस कपल के तौर पर उन्होंने शो में मुश्किल दौर देखा। हालांकि, दोनों स्ट्रॉन्ग बनकर शो से बाहर निकले और कपल ने 2018 में शादी की।

अगस्त में की थी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट

अगस्त के महीने में रोशेल और कीथ ने अनाउंसमेंट की थी। उन्होंने मैटरनिटी फोटोशूट शेयर करते हुए लिखा था, “दो छोटे-छोटे हाथ, दो छोटे-छोटे पैर, बेबी गर्ल या बेबी बॉय, मिलने के लिए इंतजार नहीं कर पा रहें हैं। हां, आपने सही अनुमान लगाया, हम एक्सपेक्ट कर रहें हैं।”

बता दें कि उन्होंने ये फोटोशूट बीचसाइड कराया था। उन्हें पिंक और व्हाइट कलर के आउटफिट में देखा गया था।

 

Read Also: Ganapath First Song Teaser: ‘हम आए हैं’ गाने का टीजर हुआ रिलीज, सिजलिंग केमिस्ट्री से आग लगाने को तैयार Tiger और Kriti (indianews.in)