इंडिया न्यूज़: (Vidyut Jammwal and Nandita Mahtani Breakup) बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) अपने एक्शन और फिटनेस से जाने जाते हैं। अपने एक्शन से सबके होश उड़ा देने वाले एक्टर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में विद्युत जामवाल एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजिन की हल्दी सेरेमनी में नज़र आए थे। इस फंक्शन में विद्युत और उनकी मंगेतर और फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी (Nandita Mahtani) दोनों ने शिरकत की थी, लेकिन पूरे फंक्शन के दौरान इस कपल ने दूरियां बनाए रखीं।
- विद्युत और नंदिता की सगाई के बाद रिश्तो में आई दूरी
- शादी से पहले ही इस कपल की राहें हुई अलग
- रोमांटिक अंदाज में 2 साल पहले की थी सगाई
विद्युत और नंदिता की सगाई के बाद रिश्तो में आई दूरी
आपको बता दें कि विद्युत जामवाल और नंदिता महतानी को अलग-अलग देखने के बाद से बॉलीवुड के गलियारों में दोनों के ब्रेकअप की खबरों ने खूब जोर पकड़ लिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि शादी से पहले ही शायद इस कपल की राहें अलग हो गई हैं। हालांकि, अभी तक एक्टर विद्युत जामवाल और उनकी मंगेतर नंदिता महतानी ने इन खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है।
रोमांटिक अंदाज में की थी सगाई
बता दें कि इस एक्टर विद्युत ने 2 साल पहले प्यार की निशानी माने जाने वाले ताज महल में गुपचुप सगाई कर ली थी। एक्टर की क्लोज फ्रेंड और एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने इस कपल की सगाई की फोटोज शेयर की थीं। नंदिता महतानी और विद्युत जामवाल ने सगाई से पहले काफी समय तक एक-दूसरे को डेट भी किया था। लेकिन अगर खबरों की मानें तो अब इस कपल के रिश्ते ने शादी से पहले ही दम तोड़ दिया है।