India News (इंडिया न्यूज़), Godhra Teaser, दिल्ली: 32 हजार महिलाओं के जबरन धर्मांतरण और उनके आईएसआईएस में शामिल होने की कहानी पर आधारित द केरल स्टोरी के बाद बॉक्स ऑफिस पर 27 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा से अहमदाबाद जा रही साबरमति एक्सप्रेस ट्रेन के बोगी नंबर एस6 में आग लगने से 59 लोगों की जान चली जाने के सच्ची घटना पर आधारित फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है।

गोधरा कांड पर फिल्म का ऐलान

दरअसल बता दें, इस सच्ची घटना के लगभग 21 साल बाद इस हादसे पर अब गोधरा: एक्सिडेंट अर कॉन्स्पिरेसी नाम से फिल्म बनाई जा रही है। जिसका टीज़र यूट्यूब पर इस समय रिलीज़ कर दिया गया है। बता दें, इस फिल्म का निर्देशन एमके शिवाक्ष कर रहे हैं। और प्रोड्यूस बीजे पुरोहित और राम कुमार पाल कर रहे है। लेकिन अभी तक फिल्म मेकर्स ने  फिल्म के स्टार्स कास्ट से जुड़ी जानकारी नही शेयर की है।

गोधरा: एक्सिडेंट अर कॉन्स्पिरेसी का टीज़र देखें

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बता दें,साबरमति एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही गोधरा स्टेशन से चली तो कुछ देर बाद ही ट्रेन की चेन खींच दी गई जिसे ट्रेन रुक गई। और ट्रेन के रुकते ही ट्रेन पर पथराव होने लगा साथ ही एक डिब्बे में आग लगा दी गई। जिसके बाद इस घटना के बाद दंगे शुरू हो गए और कईयों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर नहीं आयुष्मान खुराना अब ‘दादा’ के बायोपिक में आएंगे नज़र