India News (इंडिया न्यूज़), Virat Kohli Video Call with Anushka Sharma and Vamika-Akaay: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने 15 फरवरी को बेटे अकाय (Akaay) को जन्म दिया था। इसके बाद से वो विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ लंदन में ही रहने लगीं। विराट आईपीएल (IPL) के लिए कुछ दिन पहले ही इंडिया आए। उनके आने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि अनुष्का शर्मा भी वापस लौटेंगी। बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग में हर साल पति-पत्नी के स्पेशल नजारे देखने को मिलते हैं। कभी अनुष्का-विराट एक-दूसरे को फ्लाइंग किस करते हुए नजर आते हैं, तो कभी मैच हारने के बाद उदास विराट को अनुष्का शर्मा सांत्वना देते दिख जाती हैं।
इस बार अनुष्का मैच देखने इंडिया नहीं आईं। लेकिन मैच के बाद विराट, अनुष्का और अपने बच्चो से वीडियो कॉल पर बात करते नजर जरूर आए। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
विराट ने अनुष्का और अकाय-वामिका संग किया वीडियो कॉल
Nawazuddin Siddiqui की एक्स वाइफ Aaliya ने मनाई शादी की सालगिरह, एक्टर पर लुटाया प्यार – India News
आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा बेटे अकाय और बेटी वामिका के साथ इन दिनों लंदन में हैं। तो वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स पर चार विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के बाद खुशी से भरे विराट कोहली ने लंदन में अपनी फैमिली को कॉल किया और उनके साथ अपनी हैप्पीनेस को शेयर किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दूसरे बच्चे के जन्म के बाद अनुष्का शर्मा को विराट कोहली के छोटे से फोन में देखा जा सकता है।
वायरल हुआ विराट का ये प्यारा वीडियो
होली पर Ram Charan ने फिल्म का किया एलान, डायरेक्टर सुकुमार संग पोस्ट किया शेयर – India News
वायरल हो रहे इस वीडियो में विराट कोहली को मजाकिया लहजे में मुंह बनाते और पत्नी अनुष्का शर्मा पर प्यार लुटाते देखा जा सकता है। उन्होंने उन्हें फ्लाइंग किस किया और दोबारा फोन पर बात करने का इशारा भी किया। विराट और अनुष्का के बीच की यह क्यूट केमिस्ट्री एक बार फिर देख फैंस दिल हार बैठे हैं। कपल की एक-दूसरे के लिए रिस्पेक्ट की तारीफ करने के साथ ही फैंस वामिका और अकाय की एक झलक देखने के लिए बेकरार हैं।