India News (इंडिया न्यूज़), Sushmita Sen on Taali: ‘ताली बजाती नहीं बजवाती हूं’ जब सुष्मिता सेन का इस डायलॉग के साथ मोशन पोस्टर रिलीज हुआ तो वो हर जगह चर्चाओं में आ गईं। उनके दमदार लुक को देख हर कोई हैरान था। श्रीगौरी सावंत के किरदार पर आधारित इस सीरीज में सुष लीड रोल प्ले कर रही हैं। इस सीरीज में सुष्मिता उस इंसान की जिंदगी के बारे में बताएंगी, जिसकी वजह से भारत में हर आधिकारिक दस्तावेज में तीसरे लिंग को शामिल किया गया है। इस पोस्टर में कुछ लोग सुष्मिता के लुक को लेकर उन्हें ट्रोल भी कर रहे थे। अब हाल ही में सुष्मिता सेन ने इसे लेकर खुलासा किया है।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने एक मीडिया से हुई बातचीत में बताया, “ताली का पहला पोस्टर जब मैंने रिलीज किया था तो उसमें मेरा आधा चेहरा और ताली दिख रही थी। मुझे याद है कमेंट सेक्शन में बहुत से लोग थे, जो सोशल मीडिया पर भरा पड़ा है। लोग बार-बार छक्का लिख रहे थे। मैंने सोचा वो मेरे साथ ऐसा कैसे कर सकते हैं?”
सुष्मिता ने बताया कि इस घटना ने न केवल उन्हें इमोशनली हर्ट किया, बल्कि उन्हें ट्रांसजेंडर्स समुदाय के प्रति रोज होने वाले गलत व्यवहार का भी एहसास हुआ। सुष्मिता ने कहा, “मैंने इसे बहुत व्यक्तिगत रूप से लिया क्योंकि ये मेरी टाइमलाइन पर हो रहा था। बेशक, मैंने उन सभी को ब्लॉक कर दिया है, लेकिन इसने मुझे प्रभावित किया कि जब मैं केवल गौरी सावंत के जीवन को चित्रित कर रही हूं तो मुझे ऐसा ही महसूस हो रहा है, वो तो अपने जीवन के हर पल को इसके साथ जी रहे हैं।”
सुष्मिता सेन ने आगे कहा, “मैंने भगवान को धन्यवाद दिया कि मुझे इन सब को किसी तरह बदलने का एक मौका मिला है। एकमात्र चीज जो भगवान ने मुझे दी है वो ये है कि मेरे आसपास के लोग मुझे पूरे दिल से प्यार करते हैं। मैं ये जानती हूं। मैं इसे उस समुदाय तक पंहुचाना चाहती हूं, जो इसके लिए दशकों से तरस रहा है। वो इसके हकदार हैं।” बता दें फिल्म ‘ताली’ 15 अगस्त को जीयो सिनेमा पर रिलीज होगी।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…