India News (इंडिया न्यूज), Raveena Tandon Was Seen Raising Her Voice Against Hooliganism पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन अपने संग हुए रोड घटना को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। हालाँकि, अब एक्ट्रेस को इस मामले से क्लीन चिट दी जा चुकी हैं। जिसके बाद खुद इसकी खबर एक्ट्रेस ने अपनी एक पोस्ट द्वारा दी थी। साथ ही उनके सपोर्ट में एक पुलिस कर्मी ने भी बताया था कि इस मामले में एक्ट्रेस को पूरी तरह बेकसूर साबित किया गया हैं।
क्योकि उनकी कार से किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की कोई हानि नहीं पहुंची थी। जबकि मामले के सामने आने बाद बताया जा रहा था कि, रवीना टंडन के ड्राइवर पर इल्जाम था कि उसने तीन लोगों को टक्कर मारी और अभिनेत्री ने नशे की हालत में पीड़ितों के साथ बदतमीजी तक की। हालाँकि उनके इस पूरे मामले के सामने आने के बाद कई लोग अभिनेत्री के सपोर्ट में ही खड़े नज़र आये थे और अबतो उन्हें सरकार द्वारा भी क्लीन चिट दे दी गयी। वहीं, अब रवीना ने कंगना के थप्पड़ कांड पर भी रिएक्ट किया हैं।
कंगना रनौत संग हुए थप्पड़ विवाद पर बोले मीका सिंह, कहा– ‘महिला को गुस्सा दिखाना था तो…’–India News
6 जून को कंगना संग हुए थप्पड़ कांड के बाद से ही अभिनेत्री सुर्ख़ियों में छाई हुई हैं। हादसे की वायरल वीडियो जब से सामने आई हैं तब से ही वीडियो ने लोगो के बीच सनसनी मचाई हुई हैं। यहां तक कि इस पर कई बॉलीवुड सितारों ने भी सामने आकर अपनी राय प्रकट की हैं। तो अब वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन भी इस घटना पर रिएक्ट करते हुए नजर आईं।
USA VS PAK: पाकिस्तान पर शानदार जीत के बात सौरभ नेत्रवलकर की लिंक्डइन प्रोफ़ाइल हुई वायरल, देखें
अपनी पोस्ट में बिना किसी का नाम मेंशन किये रवीना ने एक पोस्ट फैंस संग शेयर किया। एक्स पर ट्वीट शेयर करते हुए अभिनेत्री ने लिखा, “अब समय आ गया है कि हम हिंसा और गुंडागर्दी के खिलाफ एकजुट हों।” रवीना टंडन ने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट शेयर किया और कहा, “ऐसी दुनिया में जहां सार्वजनिक जांच निरंतर जारी है, ये याद रखना जरूरी है कि महिलाएं भी इंसान हैं, सिर्फ उनकी प्रसिद्धि के लिए उनका अपमान करना गलत और हानिकारक है।”
Viral Video: हाल ही में एक गर्भवती महिला ने एक वीडियो शेयर किया है, महिला…
Nath Utrai Rasam In Jaipur: राजस्थान की इस जगह पर आज भी होती है औरतों…
India News(इंडिया न्यूज)Pawan Singh Wife Jyoti Singh: पावरस्टार के नाम से मशहूर पवन सिंह की…
Pakistan Youtuber: पाकिस्तान के दो प्रसिद्ध यूट्यूबर शोएब चौधरी और सना अमजद के लापता होने…
India News (इंडिया न्यूज),Computer Engineer's Suicide Latter: ग्वालियर में रविवार को एक कंप्यूटर इंजीनियर ने…
India News(इंडिया न्यूज),Serbia:सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड के बाहरी इलाके में एक बड़ा हादसा हुआ है।…