India News (इंडिया न्यूज़), Shahrukh Khan Fees , दिल्ली: शाहरुख खान ने इस साल अपनी दो जबरदस्त फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया हुआ है। पहले साल की शुरुआत में उनकी फिल्म पठान ने जबरदस्त कमाई की थी, तो वही अब जवान का धमाल भी जारी है। इस बीच एक खबर आ रही है कि जवान और पठान की सक्सेस के बाद शाहरुख ने अपनी फीस बढ़ा दी है। उन्होंने अपने अपकमिंग फिल्म डंकी और आगे की कई प्रोजेक्ट के लिए अपनी फीस को बढ़ाने का फैसला किया है। एक रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख की नई फीस काफी ज्यादा है। और साथ ही वह इसके अलावा फिल्म का प्रॉफिट भी शेयर करेंगे।
शाहरुख को चाहिए प्रॉफिट परसेंटेज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान अब अपनी अपकमिंग फिल्म डंकी के लिए 100 करोड़ रुपए चार्ज करेंगे। इतना ही नहीं अपनी फिल्म डंकी का 60% प्रॉफिट भी शेयर करेंगे। बता दे कि यह फिल्म डंकी राजकुमार हिरानी द्वारा डायरेक्ट की गई है। इसमें शाहरुख के साथ तापसी पन्नू भी नजर आने वाली है। इससे पहले शाहरुख ने अपने दोनों फिल्म पठान और जवान को मिलाकर कुल 100 करोड़ रुपए लिए थे।
डिजिटल साइट से फिल्म की कमाई
बता दें की फिल्म जवान के डिजिटल राइट्स 250 करोड़ में बिके थे। तो वहीं फिल्म डंकी को लेकर भी खबर आ रही है कि इस फिल्म के राइट्स 230 करोड़ रुपए में बिके है। इसके बाद अब शाहरुख अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए प्रॉफिट का शेयर भी मांग रहे हैं।
फिल्म डंकी के बारे में
यह फिल्म डंकी राजकुमार हिरानी द्वारा डायरेक्ट की जाएगी। साथ ही इस फिल्म में पहली बार शाहरुख और तापसी साथ में स्क्रीन शेयर करते भी नजर आएंगे। बता दें कि ये फिल्म एक कॉमेडी फिल्म होने वाली है। साथ ही इसमें कई सारे इमोशंस भी नजर आएंगे। एक इंटरव्यू में शाहरुख ने बताया कि इस फिल्म में आपको उन लोगों के बारे में दिखाया जाएगा जो दूसरे देश तो चले जाते हैं, लेकिन उनके देश की धरती उन्हें वापस खींच ही लाती है।