India News (इंडिया न्यूज़),The Kerala Story, दिल्ली: सुदीप्तो सेन की हाल ही में रिलीज फिल्म, मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक इन दिनों देश भर में चर्चा में बनी हुई हैं। बता दें, ‘द केरल स्‍टोरी’ विवादों में घिरी होने के बावजूद भी 32 हजार महिलाओं के जबरन धर्मांतरण और उनके आईएसआईएस में शामिल होने की कहानी पर आधारित तमाम विवादों के बीच आखिरकार 5 मई शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। और फिल्म ने अपने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग कर मात्र 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बड़ी-बड़ी कमर्शियल फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए साल 2023 की पांचवीं सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली और दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

पहले ‘1920’ और ‘कमांडो’ के बारे में बात करते थे पर अब नहीं

फिल्म के अपार सफलता के बाद फिल्म की मेन लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने एक मीडिया इंटरव्यू में द केरल स्टोरी को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं। फिल्म को लेकर बात करने पर अदा ने बताया की, ‘मैं यह देख रही हूं कि देश के युवाओं को हमारी यह फिल्‍म बहुत पसंद आ रही है। पिछले हफ्ते में मैंने चार बार एयरपोर्ट से उड़ान भरी। जब मैं पहले एयरपोर्ट पर होती थी तो फैंस मुझसे ‘1920’ और ‘कमांडो’ के बारे में बात करते थे। लेकिन अब वो मेरे पास आती हैं, उनकी आंखों में आंसू होते हैं, वह फिल्‍म के जरिए सबकी आंखें खोलने के लिए मुझे धन्यवाद देती हैं। मैं यंग लड़कियों से मिलती हूं, जिन्हें द केरल स्‍टोरी कूल लगती है।’

द केरल स्‍टोरी सिर्फ फिल्म नहीं बल्‍क‍ि एक आंदोलन बन गया है

इंटरव्यू में आगे अदा बताती है की, ‘एयरपोर्ट पर मुझसे यंग लड़के मिलते हैं, जो पहले ही चार-पांच बार फिल्‍म देख चुके हैं। वो कई खास सीन्‍स और डायलॉग्‍स का जिक्र करते हैं। मैं यही कहना चहूंगी कि द केरल स्‍टोरी अब सिर्फ एक और फिल्म नहीं है, बल्‍क‍ि यह एक आंदोलन बन गया है। यह मेरे लिए भी अलग था, क्योंकि पहली बार मैं एक असल जिंदगी पर आधारित कहानी पर फिल्‍म कर रही थी। शालिनी उन्नीकृष्णन उर्फ फातिमा नाम की एक ऐसी लड़की, जिसने असल में उस खौफ को झेला है। आतंक से गुजरी है।’

यह भी पढ़ें: कान्स में लहंगे के बाद सारा ने साड़ी में बिखेरा जलवा, फोटो देखे यूजर्स ने की शर्मिला टैगोर से तुलना