India News (इंडिया न्यूज़), Eid Celebration Pictures Of Swara Bhasker: बीते दिन ईद के पर्व पर इसकी हर्षो-उल्लास पूरे देश में देखने को मिली। हर एक चेहरे पर इस त्यौहार की चमक और इसका उल्लास खूब ज़ोरो शोरो से दिखा। तो फिर हमारे बॉलीवुड के स्टार्स भला कहा इसे मानाने से पीछे रहने वाले थे, उन्होंने भी ईद का त्यौहार खूब ज़ोरो-शोरो से मनाया और अपने फैंस को ढेरो बधाइयाँ भी दी। वही इस बीच एक नाम आता हैं एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का जिन्होंने शादी के बाद अपने पति और बेटी संग इस त्यौहार को मनाया।
बता दे कि ये स्वरा की उनकी बेटी राबिया संग पहली ईद थी जिसे माँ-बेटी के इस ड्यो ने खूब अच्छे से मनाया। इस मौके पर एक्ट्रेस ने सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं, जिसमें पकवान से लेकर एक्ट्रेस की मौज मस्ती तक सब कुछ नजर आ रही है।
जैसा कि हम सभी जानते भी हैं कि स्वरा भास्कर पिछले कुछ दिनों से काफी ट्रेंड में छाई हुई हैं। पहले तो उनका कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के थप्पड़ कांड पर अपनी बात रखने को लेकर एक मामला सामने आया था तो वही, फिर बकरीद पर शाकाहारी लोगों के खिलाफ किया गया उनका ट्वीट करने को लेकर और तो और अब ईद की शेयर की गई तस्वीरों को लेकर एक्ट्रेस काफी मामलो से सामने आ रही हैं। जहा बेटी के साथ ये उनकी पहली ईद हैं तो वही यह उनके ससुराल में एक्ट्रेस की दूसरी ईद थी। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने इस त्योहार की कुछ तस्वीरें शेयर करने के साथ ही बेटी राबिया की अपने फैंस को एक हल्कि सी झलक भी दिखाई।
Sarfira का ट्रेलर हुआ रिलीज, Radhikka Madan, Paresh Rawal भी हुए शामिल – IndiaNews
जहा एक ओर एक्ट्रेस ने बेटी की थोड़ी सी झलक दिखाई तो वही स्वरा ने खाने की एक टेबल की फोटो शेयर कर इसके कैप्शन में लिखा, ”ये राबिया की पहली ईद थी। फहाद और मैं एक ही शहर में नहीं हैं, लेकिन मैं चाहती थी कि उसे दोनों कल्चर्स के महत्व के बारे में पता लगे। मेरे शाकाहारी माता पिता ने डिनर का इंतजाम किया और मेरे दोस्त मेरी बेबी गर्ल के लिए ढेर सारे तोहफे लेकर आए। राबु ये सब समझने के लिए छोटी है, लेकिन जब वह बड़ी होगी, तो मैं उसे बताऊंगी कि वह कितनी ब्लेस्ड है कि उसका जन्म इतने ब्लेस्ड लोगों में हुआ है। मेरा दिल और पेट दोनों भर चुका है।”
इसके साथ ही अगली तस्वीरो में स्वरा ने अपने मेहमानों को दिखाते हुए भी कुछ तस्वीरें साँझा की। इन तस्वीरों में एक तस्वीर स्वरा की बेटी राबिया के साथ है जिसमे दोनों माँ बेटी काफी प्यारी लगी। साथ ही जिसमें वह शरबत का ग्लास पकड़े नजर आ रही हैं। स्वरा ने बताया कि उनके हाथ में खुस शरबत का ग्लास है जो एक ग्रीन हैं तो एक रेड।
Nitish Kumar Reddy: नीतीश कुमार रेड्डी के शतक ने 2 भारतीय खिलाड़ियों के करियर को…
Mayuri Kango: 90 के दशक में बॉलीवुड में एक बेहतरीन करियर बनाने वाली एक्ट्रेस मयूरी…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक किसान की हत्या कर…
India News(इंडिया न्यूज),Saurabh Sharma Case: सौरभ शर्मा से जुड़े सनसनीखेज मामले में उनके केयरटेकर और…
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने हवाई अड्डे को चीन की ओर से एक उपहार…
Sprouted Potatoes's Harmfull Impact on Body: शरीर को स्लो पोइज़न बन खा जाता है अंकुरित…