India News (इंडिया न्यूज़), Raja Chaudhary Comment on Shweta Tiwari, मुंबई: टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) टीवी इंडस्ट्री की कामयाब एक्ट्रेसेस में से एक हैं। बता दें कि श्वेता अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा श्वेता की पर्सनल लाइफ ने लोगों का ध्यान खींचा है। श्वेता तिवारी की पहली और दूसरी शादी नाकामयाब रही। यहां तक कि मामला मारपीट और कोर्ट-कचहरी तक भी पहुंच गया है। एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अपने दोनों बच्चों को सिंगल मदर बन उनका ध्यान रखा है।
सालों बाद पलक तिवारी से मिले राजा चौधरी
आपको बता दें कि अब तलाक के सालों बाद एक्ट्रेस के पहले पति राजा चौधरी ने बेटी पलक तिवारी की परवरिश को लेकर बात की है। राजा चौधरी सालों बाद हाल ही में बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) से मिले। उन्होंने अपनी इस मुलाकात के बारे में बताया और बेटी की परवरिश पर बात की। हाल ही में एक इंटरव्यू में बात करते हुए राजा चौधरी ने कहा, “मैं और पलक एक-दूसरे से व्हाट्सएप मैसेज के जरिए जुड़े हुए थे। मैं रोज उसे गुड मॉर्निंग मैसेज करता था, लेकिन हम मिलते बिल्कुल भी नहीं थे।”
राजा चौधरी ने आगे कहा, “मैं मेरठ में अपने परिवार के साथ रहता था, लेकिन मुंबई में कुछ काम था, तो मैंने पलक को फोन किया जो अपनी फिल्म की रिहर्सल कर रही थी। उसने कुछ समय निकाला और हम करीब डेढ़ घंटे के लिए अंधेरी के एक होटल में मिले। हमारे मन में एक-दूसरे के लिए कोई बैर नहीं है और ना ही अतीत के बारे में कोई बात की।”
राजा चौधरी ने कहा, “हमने सिर्फ प्यार भरी बातें कीं। मैं उसे अपने परिवार के बारे में बताया। वो बहुत एक्साइटेड थी और कहा कि वो जल्द हमसे मिलने आएगी। ये हम दोनों के लिए एक नया फेज है। मैं आज भी उसके लिए प्यार और चिंता करने वाला पिता हूं।”
अब तक नहीं थी मिलने की परमिशन
इसके साथ ही राजा चौधरी ने बेटी पलक की परवरिश के लिए श्वेता तिवारी की तारीफ की। उन्होंने कहा, “जीवन ने मुझे मेरे और मेरी बेटी के बीच चीजों को सुधारने का दूसरा मौका दिया है और मैं इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने की कोशिश कर रहा हूं। इतने सालों में पलक के लिए मेरा प्यार बिल्कुल भी नहीं बदला है, भले ही मुझे इतने सालों में उससे मिलने की इजाजत नहीं मिली। लेकिन अब वो बड़ी हो चुकी है और अपने फैसले खुद ले सकती है। काश मैं इतने सालों में उससे मिला होता, लेकिन कोई बात नहीं।”
पलक की परवरिश के लिए श्वेता तिवारी की तारीफ
राजा चौधरी ने इंटरव्यू में आगे कहा, “मैं उन सभी चीजों को याद कर रहा था जो एक पिता अपनी बेटी के साथ महसूस करना चाहता है, उसका बड़ा होना, उसका स्कूल, उसकी पसंद-नापसंद, लेकिन जब मैं आज उससे मिला, तो मुझे एहसास हुआ कि मेरी बेटी पलक एक खूबसूरत लड़की बन गई है। यह सब मेरी एक्स वाइफ श्वेता तिवारी की बदौलत है। मैं अब सही मायनों में खुश हूं।”