India News (इंडिया न्यूज़), The Net Worth of Aishwarya Rai Bachchan, मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ (Ponniyin Selvan 2) की वजह से सुर्खियों में छाई हुई हैं। ऐश्वर्या की इस फिल्म का उनके फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहें है। बता दें कि ये फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 1’ का नेक्स्ट पार्ट है। इसी बीच ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम फिल्म इंडस्ट्री की सबसे अमीर अदाकाराओं में लिया जाता है। तो यहां जानिए ऐश्वर्या राय बच्चन की टोटल नेटवर्थ के बारे में जानकारी।

ऐश्वर्या राय की सोर्स ऑफ इनकम

आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी मूवीज में काम करके बेहतरीन कमाई करती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐश्वर्या हर फिल्म के लिए 10 से 12 करोड़ की मोटी रकम चार्ज करती हैं।

फिल्मों के अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन कोका कोला, लक्स, लोरियल, फिलिप्स, डी बियर्स, टाइटन, लिरिल, दुबई शापिंग फेस्टिवल और तनिष्क जैसे कई बड़े ब्रांड का विज्ञापन भी करती हैं। इन ब्रांड्स को प्रमोट करने के लिए एक्ट्रेस करोड़ो में फीस वसूलती हैं। सेलिब्रिटी वर्थ की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022 तक के आकड़ों के अनुसार ऐश्वर्या राय बच्चन पूरे 800 करोड़ से भी ज्यादा की दौलत की मालकिन हैं। इस नेटवर्थ के साथ ही उनका नाम बॉलीवुड की सबसे अमीर अभिनेत्रियों में लिया जाता है।

करोड़ो की कीमत में है आलीशान घर

इस दौलत के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन के पास दो बहुत ही शानदार घर भी हैं, जिनकी कीमत करोड़ो में बताई जाती है। हालांकि एक्ट्रेस अपने हस्बेंड के साथ मुम्बई में मौजूद लग्जरी बंगले में रहती हैं। ऐश्वर्या के बंगले में उनकी जरूरत की हर चीज को शामिल करवाया गया है।

लग्जरी गाड़ियां कलेक्शन

इस प्रापर्टी के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन के पास कईं लग्जरी गाड़िया भी मौजूद हैं। ऐश्वर्या के कार कलेक्शन में 7.95 करोड़ की रोल्स रॉयस घोस्ट, 1.60 करोड़ की मर्सिडीज बेंज एस 350डी (Mercedes Benz S 350D), 1.58 करोड़ की ऑडी ए8एल (Audi A8L), मर्सिडीज बेंज एस500 (Mercedes Benz S500) के साथ मिनी कूपर (Mini Cooper) भी शामिल है।