India News (इंडिया न्यूज़), Aishwarya Rai Bachchan In Cannes 2023, मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 (Cannes Film Festival 2023) के रेड कार्पेट पर बिलकुल अलग अंदाज में पहुंची। अब ऐश्वर्या राय के रेड कार्पेट लुक की पिक्चर सामने आई है। ऐश्वर्या राय की ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस तस्वीर में एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन सिल्वर कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं।

घूंघट पहने कान्स रेड कार्पेट पर पहुंचीं ऐश्वर्या

आपको बता दें कि एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के इस ड्रेस की हर तरफ चर्चा हो रही है। वहीं सोशल मीडिया पर कई लोग कहते नजर आ रहें हैं कि ऐश्वर्या क्या घूंघट पहने कान्स पहुंची हैं।

इससे पहले ऐश्वर्या राय अपनी बेटी अराध्या बच्चन के साथ ग्रीन कलर की ड्रेस पहने भी दिखाई दी।

ग्रीन कलर की वेलेंटिनो ड्रेस पहने ऐश्वर्या राय बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इस दौरान ऐश्वर्या के फुटवेयर्स पर सभी की नजरें टिकी रहीं। दरअसल, फर्स्ट अपीयरेंस के दौरान ऐश्वर्या ने पीवीसी हाई हील्स पहने हुए थे, जिसे पहन कर ऐश बेहद आकर्षक लग रही थीं।

2002 से ऐश्वर्या राय कांस में ले रही हैं भाग

बता दें, साल 2002 से ऐश्वर्या राय कान्स फिल्म फेस्टिवल में लगातार भाग ले रही हैं। इस बार कान्स में ऐश्वर्य़ा के अलावा सारा अली खान, उर्वशी रौतेला और मानुषी छिल्लर भी पहुंची हैं।