India News (इंडिया न्यूज), Aishwarya Rai Property Net Worth: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था और आज उन्हें बॉलीवुड की क्वीन कहा जाता है। ऐश ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए एक्ट्रेस को 10 से ज्यादा फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट भी किया जा चुका है। ऐश्वर्या को ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘ताल’, ‘हमारा दिल आपके पास है’, ‘देवदास’, ‘जोधा अकबर’ जैसी कई हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है। एक्ट्रेस को आखिरी बार पोन्नियिन सेल्वन-2 में देखा गया था। इस फिल्म में भी ऐश्वर्या राय को उनके शानदार किरदार और एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का क्रिटिक्स अवॉर्ड दिया गया था। अब इसी बीच ऐश्वर्या राय बच्चन आज 1 नवंबर 2024 को अपना 51वां जन्मदिन मना रहीं हैं। इस खास मौके पर जानें ऐश्वर्या राय का नेट वर्थ और संपत्ति।
अब भले ही ऐश्वर्या इतनी फिल्में नहीं कर रही हों, लेकिन कमाई के मामले में वो आज भी किसी से पीछे नहीं हैं। इसके बावजूद ऐश्वर्या अपने पति से ज्यादा अमीर हैं। उनकी संपत्ति की बात करें तो उनकी नेट वर्थ 800 करोड़ रुपए है। वो एक फिल्म करने के लिए करीब 10 से 12 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। इसके अलावा ऐश्वर्या ब्रांड एंडोर्समेंट से भी सालाना करोड़ों की कमाई करती हैं। ऐश्वर्या की सालाना आय करीब 15 करोड़ रुपये है।
Aishwarya Rai ने बच्चन परिवार संग धूमधाम से मनाई दिवाली? वायरल हो रही इस अनदेखी फोटो का सामने आया सच
ऐश्वर्या राय बच्चन के पास मुंबई के बांद्रा इलाके में एक आलीशान अपार्टमेंट है, जिसकी कीमत 30 करोड़ बताई जाती है। इस आलीशान अपार्टमेंट में 5 बड़े बेडरूम हैं और इसे फ्रेंच खिड़कियों से सजाया गया है। यह फ्लैट स्काईलार्क टावर्स की 37वीं मंजिल पर स्थित है। हालांकि ऐश्वर्या अब इस अपार्टमेंट में नहीं रहती हैं।
इसके अलावा ऐश्वर्या के पास दुबई के सेंचुरी फॉल्स में भी एक आलीशान विला है, जिसकी कीमत 16 करोड़ रुपये है। यह प्रॉपर्टी शहर के बीचों-बीच है और खरीदे जाने के बाद से इसकी कीमत तीन गुना हो गई है।
ऐश्वर्या राय के पास कई लग्जरी कारें हैं, लेकिन उनकी पसंदीदा कार ‘बेंटले सीजीटी’ है, जो दुनिया की शानदार कारों में शामिल है। इस लग्जरी कार की कीमत करीब 3.65 करोड़ रुपये है। इसके अलावा उनके पास मर्सिडीज बेंज एस500 भी है जिसकी कीमत 2.35 करोड़ रुपये है। कारों की बात करें तो ऐश्वर्या के कलेक्शन में एक और लग्जरी कार है और वो है ऑडी 8एल जिसकी कीमत 1.12 करोड़ रुपये है।
इन सबके अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन के पास कई महंगी जूलरी और साड़ियों का भी शानदार कलेक्शन है। ऐश्वर्या ने जब अभिषेक से शादी की थी, तब उन्होंने 75 लाख रुपये की सोने से जड़ी साड़ी पहनी थी और उनकी शादी की अंगूठी करीब 50 लाख रुपये की थी। जो 53 कैरेट सॉलिटेयर डायमंड से बनी थी। इसके अलावा उनके पास कई बेशकीमती जूलरी कलेक्शन भी हैं।
Jaipur Gas Tanker Accident: जयपुर के भांकरोटा इलाके में अजमेर एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण गैस…
सीएम योगी का बड़ा कदम India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: रविवार को लखनऊ के राणा प्रताप मार्ग स्थित फील्ड हॉस्टल…
India News (इंडिया न्यूज़),Firozabad News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से 22…
Durga-2 Laser Weapon: भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) बहुत जल्द भारत में बने लेजर हथियार…
India News (इंडिया न्यूज़),Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme: दिल्ली में अगले कुछ महीनों में विधानसभा…