Ajay Devgn Bholaa Trailer: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म को खुद उन्होंने डायरेक्ट किया है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज के साथ ही चर्चा में आ गया है। फिल्म का ट्रेलर फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। अजय देवगन ने ट्रेलर शेयर करते हए लिखा, “लड़ाईयां हौसलों से जीती जाती है, संख्या, बल और हथियारों से नहीं।”
माथे पर भस्म लगाए दिखे अजय देवगन
अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ के ट्रेलर में वह बुराई का सर्वनाश करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही माथे पर भस्म लगाकार वह दुश्मनों को सबक सिखाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस फिल्म में बाप और बेटी की रिश्ते की कहानी दर्शायी गई है। जो इस फिल्म का बेहद खास बनाती है। इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा तब्बू लीड रोल में नजर आएंगी। यह फिल्म साउथ सुपरस्टार कार्ती की सुपरहिट फिल्म ‘कैथी’ का ऑफिशियल रीमेक है। इस फिल्म में तब्बू एक बार फिर पुलिस वाले के रोल में नजर आएंगी। कुल मिलाकर कहा जाए तो फिल्म का ट्रेलर एक्शन और रोमांच से भरपूर है। जिसे फैंस अपना खूब प्यार लूटा रहे हैं।
इस दिन रिलीज होगी ‘भोला’
बता दें कि ‘दृश्यम 2’ की सफलता के बाद अजय देवगन की ‘भोला’ का फैंस को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में फिल्म के शानदार ट्रेलर ने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है। यह फिल्म सिनेमाघरों में 30 मार्च को दस्तक देगी। अजय देवगन की इस फिल्म के ट्रेलर को फैंस बहुत पंसद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म के ट्रेलर को लेकर काफी चर्चा हो रही है। फिल्म में अजय-तब्बू की जोड़ी को एक बार फिर साथ में देखने के लिए फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।