India News ( इंडिया न्यूज़ ), Ajay-Tabu, दिल्ली: अजय देवगन लगातार अपनी फिल्मों से फैंस को खुश करते रहते है। ऐसे में जब कुछ समय के लिए अजय फिल्मों से दूर हुए तो फैंस नो सोशल मीडिया पर सवाल पूछना शुरू कर दिया। जिसके बाद फैंस के इंतजार को खत्म करते हुए एक्टर ने अपनी अने वाली फिल्म के बारें में जानकारी शेयर की है।

नई फिल्म की रिलीज डेट की शेयर

बता दें कि अजय देवगन ने अपनी आने वाली फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ की रिलीज डेट की अनांउसमेंट कर दी है। बता दं कि अजय ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, “नीरज पांडे के साथ मेरे सहयोग की रिलीज की तारीख की घोषणा-औरों में कहां दम था, 26 अप्रैल को।” Ajay-Tabu

क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म के बारें में बतांए तो इसको नीरज पांडे ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 26 अप्रैल, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। ‘औरों में कहां दम था’ में तब्बू और जिमी शेरगिल भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाली हैं। वहीं फिल्म 2002 और 2023 के बीच सेट, 20 वर्षों तक फैले एक महाकाव्य रोमांटिक ड्रामा के साथ एक अनूठी संगीतमय प्रेम कहानी होने वाली है और जो की कई भाषाओं में रिलीज होगी।Ajay-Tabu

इन लोगों का है फिल्म में योगदान

  • फिल्म का मूल साउंडट्रैक फेमस संगीत डायरेक्टर एम. एम. क्रीम द्वारा तैयार किया गया है।
  • वहीं फिल्म में सई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।

अजय और तब्बू ने ‘विजयपथ’, ‘हकीकत’, ‘तक्षक’, ‘फितूर’, ‘दृश्यम’, ‘गोलमाल अगेन’, ‘दे दे प्यार दे’, ‘दृश्यम 2’ और ‘भोला’ सहित कई फिल्मों में स्क्रीन स्पेस साझा किया है। इसके अलावा अजय निर्माता बोनी कपूर की पीरियड फिल्म ‘मैदान’, आर माधवन के साथ एक अनाम सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म और निर्देशक रोहित शेट्टी की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में भी नजर आ चुके है।

इसके साथ ही डायरेक्टर के बारें में बताए तो नीरज पांडे को ‘ए वेडनसडे’, ‘स्पेशल 26’, ‘एम.एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’, ‘बेबी’ और ‘अय्यारी’ जैसी समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्मों के लिए जाना जाता है। दूसरी ओर, तब्बू करीना कपूर खान और कृति सेनन के साथ ‘द क्रू’ में भी नजर आएंगी। Ajay-Tabu

 

ये भी पढ़े: