India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss OTT 2, दिल्ली: बॉलीवुड और टीवी की मशहूर एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी जो कुछ समय पहले बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आई थी और वहीं से उनका एक किसिंग वीडियों भी वायरल हुआ था। जिसमें वह बिग बॉस प्रतिभागी जद को किस करते हुए नजर आई थी। ऐसे में अब आकांक्षा बिग बॉस के घर से बाहर आ चुकी है। जिसके बाद उन्होंने मीडिया से हुई बात चीत में घर में उनको हुई परेशानियों से पर्दा हटाया हैं।

आकांक्षा ने हटाया सच से पर्दा

आकांक्षा ने कहा,  “जब मैं घर में एंट्री कर रही थी, तब मेरा परफॉर्मेंस काफी अच्छी थी लेकिन जैसे ही मैं पैनल ऑफ जजेस के सामने आई तब उन्होंने मुझे जो टैग लगाना शुरू किए, उन्होंने मुझे कहा मैं कॉंफिडेंट हूं, पिक्चर परफेक्ट हूं, पॉइज हूं, पिक्चर परफेक्ट हूं, मुझे लगा ये तो मेरे स्ट्रांग पॉइंट्स होने चाहिए, ये माइनस पॉइंट कैसे हुए? फिर मुझे दो दिन शो से बाहर रखा गया, जहां जनता ने मुझे 3rd रैंक पर रखा था, उन्होंने मुझे उस रैंक से भी हटा दिया”

14 दिन तक जमीन पर सोई आकांक्षा

मीडिया को परेशानी बताते हुए आकांक्षा ने बताया कहा की “मैंने ऐसा कौनसा गुनाह, पाप करके आई थी, मुझे ही समझ में नहीं आया आखिर तक ये बात किसी ने नहीं कही कि इस लड़की के पास 14 दिन तक बिस्तर ही नहीं था, मैं 14 दिन तक जमीन पर सोई थी लेकिन इस बात का मुद्दा नहीं बनाया गया, शायद ज्यादा ही रियल रहना इस शो में मुझे भारी पड़ गया”

रियलिटी शो ने मेरा दिल तोड़ दिया है

इसके साथ ही बता दें की आकांक्षा बिग बॉस के बाद कोई और रियलिटी शो नहीं करना चाहती है। इस बात पर आकांक्षा ने कहा “बिग बॉस से मेरा दिल टूट गया है, बिग बॉस को लेकर मैं कुछ और सोच रही थी लेकिन फिलहाल मुझे कुछ वक्त चाहिए”

 

ये भी पढ़े: भारती के बेटे ने चलना किया शुरू, कॉमेडियन ने फैंस के साथ शेयर की खुशी