India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss OTT 2, दिल्ली: बिग बॉस ओटीटी 2 से सुर्खियां बटोरने वाली आकांक्षा पुरी जो अब शो से बाहर हो चुकी हैं। वह लगातार मीडिया को देने वाले इंटरव्यू से सुर्खियों में बनी हुई है। इन दिनों जद हदीद के साथ अपने लिप लॉक को लेकर लगातार इंटरव्यू दे रही हैं। इसके साथ ही बता दे कि दर्शकों द्वारा आकांक्षा और जद को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। इसके अलावा शो के होस्ट सलमान खान पर भी उंगलियां उठाई जा रही है।
जिसको लेकर सलमान ने वीकेंड का वार पर सब की फटकार भी लगाई थी लेकिन अब शो से बाहर हो चुकी आकांक्षा ने सलमान खान की फटकार पर जवाब देते हुए कई बाते साफ की है।
मीडिया से की बातचीत में आकांक्षा ने कहा ‘मुझे नहीं पता था कि ये इतना नेगेटिव हो जाएगा, वीकेंड के वार में जब सलमान सर ने मुझे कहा तब मुझे एहसास हुआ, टास्क में जद के अलावा किसी और के साथ भी करना होता तब भी मैं करती क्योंकि मुझे उस दिन किसी भी कीमत पर टास्क जीतना था, किसी ने नहीं बोला कि ये हमारी गलती है पूरी टीम की गलती है, अगर सॉरी हैं तो हम सब सॉरी हैं, पर मैं बिल्कुल भी सॉरी नहीं हूं, वो मेरे लिए सिर्फ एक टास्क था, मैंने टास्क किया और जीता’
इसके आगे अपनी बात को बढ़ाते हुए आकांशा नहीं बताया ‘अगर ये इतना ही गलत होता तो एप में इसके प्रमोशन वीडियो नहीं बनते, एप में उसके टीज़र नहीं कटते, ट्रेलर नहीं कटते, थम्बनेल बनाके एपिसोड में नहीं लगाए जाते, अगर वो टेलीकास्ट हुआ है उसके रील्स बनाकर एप पर, पेज पर डाले गए हैं, टेलीकास्ट किया गया है तो वो गलत कैसे हो गया’
वहीं इंटरव्यू में आकांक्षा ने कहा कि ‘अगर ये इतनी बड़ी बात थी तो बिग बॉस हमें बीच में बोल देते जैसे वो बाकी चीजों के लिए टोकते हैं कि माइक पहनिए, हिंदी में बात करिए, उन्होंने ऐसा कुछ नहीं बोला’
इसके साथ ही बता दे कि शो में वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान की फटकार लगाने के बाद जद ने नेशनल टेलीविजन पर सभी से माफी मांगी और उन्होंने कहा ‘मैं आपसे, भारत से, इस घर के हर सदस्य से माफी मांगता हूं… मुझे बेहद अफसोस है, मैंने जो किया वह माफी के काबिल नहीं था और यह एक बड़ी गलती थी… मैं अपनी बेटी की जिंदगी की कसम खाता हूं….मुझे बहुत अफसोस है’
ये भी पढ़े: एयरपोर्ट पर दौड़ते नजर आई डेजी, क्या थी एयरपोर्ट पर दौड़ने की वजह
India News (इंडिया न्यूज़) MP News: मध्य प्रदेश में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। …
Extradition of Sheikh Hasina: बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार पूर्व प्रधानमंत्री…
Diabetes in India: अध्ययन के मुताबिक, 2022 में दुनिया में करीब 828 मिलियन वयस्क (18…
जब Ranveer Singh काम पर चले जाते हैं तो क्या करती हैं Deepika Padukone? एक्ट्रेस…
India News Delhi(इंडिया न्यूज़), GRAP 3 in Delhi-NCR: दिल्ली में वायु प्रदुषण खतरनाक स्तर पर…
Patna Police: बिहार की राजधानी पटना में मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस पर कुछ…