India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss OTT 2, दिल्ली: इस बार का बिग बॉस शुरुआत से ही विवादों में बना हुआ है। जिसमें जद हदीद और आकांक्षा पुरी ने 100 से ज्यादा कैमर के आगें और सभी घर वालों के सामने किस कर लिया था। जिसके बाद उन्हें और शो को ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था। लेकिन इतना सब होने के बाद भी आकांक्षा को इस किस का कोई पछतावा नहीं है। आकांक्षा ने जद के साथ अपनी दोस्ती को भी गलत नहीं बताना चाहिए।

क्या है जद और आकांक्षा के बीच

बता दें की बिग बॉस के घर में जद और आकांक्षा के बीच किस से ज्यादा भी कई बातें हुई थी। जिसमें जद ने आकांक्षा को उनके अंडरगार्मेंट्स को लेकर कुछ निजी सवाल भी किए थे। वहीं मीडिया से इस बारें में बात करते हुए आकांक्षा ने कहा “कुछ चीजों में जद और हमारा एक कल्चरल डिफरेंस है, कुछ बातों के बारें में बोलना उनके लिए काफी नार्मल है” इसके अलावा आकांक्षा ने आगें कहा “जद बाथरूम से बाहर आकर कपड़े बदलते थे, उनके लिए इस तरह से घूमना आम बात थी लेकिन बिग बॉस के बाकी कंटेस्टेंट्स इस तरह की हरकत नहीं करते लेकिन इस में जद की गलती नहीं है क्योंकि वो उस तरह के कल्चर में पले-बढ़े हैं”

 

ये भी पढे़: बॉलीवुड की राजकुमारियों को साथ में किया गया स्पोर्ट, दोस्तो की इस जोड़ी ने सादगी से जीता दिल