India News (इंडिया न्यूज़), Akshay Kumar and Raveena Tandon Love Story, मुंबई: हाल ही में मोस्ट स्टाइलिश अवॉर्ड 2023 (Most Stylish Award 2023) में लोगों ने बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) और एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को एक साथ में देखा। इतने सालों के बाद दोनों को एक साथ देख फैंस हैरान हो गए हैं और साथ ही पुरानी बातों को याद कर अपने रिएक्शन दे रहें हैं। बता दें कि 90 के दशक में अक्षय कुमार की इमेज एक दिल फेंक आशिक की थी। उनकी माशूकाओं की लिस्ट में एक नाम रवीना टंडन का भी शामिल था। फिल्मी गलियारों में इनके इश्क के खूब चर्चे हुए थे।
आपको बता दें कि अक्षय कुमार और रवीना टंडन का रोमांस फिल्म साल 1994 की फिल्म ‘मोहरा’ के सेट पर शुरू हुआ था। दोनों फिल्मी पार्टियों और पब्लिक गैदरिंग में साथ नजर आने लगे। ‘मोहरा’ हिट रही और अक्षय-रवीना का करियर बुलंदियों पर था। फिल्मी मैगजीन में कहा गया कि दोनों शादी भी करना चाहते थे, लेकिन फिर चीजें खराब हो गईं।
सिमी गरेवाल के साथ Rendezvous पर बात करते हुए रवीना ने एक बार खुलासा किया था कि उन्होंने एक हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए एक्टिंग छोड़ने का भी फैसला किया था। उन्होने कही था, “जिससे मेरी सगाई हुई थी, मैं उसे जानती थीं। हमने तय किया था कि शूटिंग के आखिरी दिन हम शादी कर लेंगे। पर ऐसा हो नहीं पाया।”
बता दें कि रवीना टंडन ने सगाई के बारे में भी खुलासा किया कि “सगाई का प्रोग्राम बहुत ही छोटा सा था। उनका परिवार दिल्ली से आया था, मेरा परिवार दिल्ली से आया था। उनके घर की एक बुजुर्ग ने मेरे सिर पर लाल दुपट्टा डाल रखा था।” फिर ऐसा क्या हुई कि इनका रिश्ता आगे नहीं चला।
‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ के सेट पर अक्षय की नजदीकियां किसी और के साथ बढ़ गई, जिसके बाद रवीना ने इस रिश्ते को तोड़ने का फैसला कर लिया। इसी के बाद इन दोनों को कभी साथ नहीं देखा गया। फारुख शेख के शो ‘जीना इसी का नाम है’ में भी रवीना ने अपने टूटे हुए रिश्ते का जिक्र किया था।
अब हाल ही में एक मोस्ट स्टाइलिश अवॉर्ड 2023 में अक्षय कुमार को रवीना टंडन के साथ बातचीत करते देखा गया है। यहां तक कि रवीना ने तो अक्षय को अवॉर्ड भी दिया है। इतने सालों के बाद इन दोनों को साथ में देखकर इनके फैंस काफी खुश नज़र आ रहें हैं और सोशल मीडिया पर विषय का कारण बन गए हैं।
India News (इंडिया न्यूज़),MP Jabalpur Crime News: जबलपुर के माढ़ोताल इलाके में युवक गोलू गोस्वामी की…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: मौसम वैज्ञानिक शोभित कटियार ने शिमला में कहा हिमाचल प्रदेश…
GHKKPM 27 December 2024: स्टार प्लस के लोकप्रिय शो "गुम है किसी के प्यार में"…
India News (इंडिया न्यूज),Saurabh Sharma Unlucky Bungalow: भोपाल के अरेरा कॉलोनी स्थित बंगला E 7/78…
India News (इंडिया न्यूज),Manmohan Singh: बात जून 1991 की है। मनमोहन सिंह, जो उस समय…
20 वर्षों से जस का तस है पूर्व प्रधानमंत्री का चैम्बर India News (इंडिया न्यूज),Jaipur…