India News (इंडिया न्यूज़), Akshay Kumar: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के बेटे आज अपना 21 वां जन्मदिन मना रहें हैं। इस खास मौके पर एक्टर ने बेटे को एक खास संदेश देते हुए जन्मदिन की बधाई दी। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपनी बेटे के लिए खास पोस्ट लिखा है जिसे पढ़कर फैंस भी भावुक हो गए।
अक्षय ने पोस्ट साझा करते हुए कहीं ये बात
अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘हाय मेरे अंग्रेज पुत्र। आज तुम 21 साल के हो गए हो, लेकिन मेरे लिए तुम हमेशा वही छोटे से आरव रहोगे। अब तुम लीगल तरीके से वह सभी काम कर सकते हो, जो तुम पहले भी किया करते थे। मुझे तुमपर बहुत गर्व है और मैं तुमसे हमेशा प्यार करूंगां।
ट्विंकल ने फोटो साझा करते हुए लिखी ये बात
वही जन्मदिन की बधाई देते हुए मां ट्विंकल खन्ना ने अपने बेटे के लिए लिखा कि टेक्निकल तरीके से अब तुम 21 साल की हो गए हो। इसी के साथ अब वक्त आ गया है कि घर के असली मालिक को घर की चीज शॉप दी जाए। जन्मदिन मुबारक हो।
बताते चले कि बाकी स्टार किड्स की तरह अब हमेशा से ही लाइव मैच से दूरी बनाकर रखे हुए हैं। वही एक बार इंटरव्यू के दौरान अक्षय ने बताया कि वह अब को एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है। बता दे कि अब ने सिर्फ 4 साल की उम्र से ही मार्शल आर्ट सीखना शुरू कर दिया था। इतना ही नहीं उन्होंने जोड़ो नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल भी हासिल किया हुआ है।