India News (इंडिया न्यूज़), Bade Miyan Chote Miyan, Akshay Kumar and Tiger Shroff Video: अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (Bade Miyan Chote Miyan) में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) अपना एक्शन का दम दिखाते हुए नजर आने वाले हैं। दोनों पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर कर रहें हैं। बता दें कि साल 1998 में आई अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और गोविंदा (Govinda) स्टारर फिल्म और अक्षय कुमार व टाइगर श्रॉफ की फिल्म का टाइटल भले ही सेम है, लेकिन दोनों की कहानी में बदलाव किया गया है। अब इस फिल्म में बड़े मियां का किरदार अक्षय कुमार और छोटे मियां का रोल टाइगर श्रॉफ निभा रहें हैं। अब इसी बीच अक्षय कुमार ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है।

अक्षय कुमार ने टाइगर श्रॉफ संग का फनी वीडियो किया शेयर

यह भी पढ़ें: नई रेंज रोवर को छोड़ साइकिल की सवारी करते दिखे Kartik Aaryan, फैंस के इन सवालों के दिए मजेदार जवाब

आपको बता दें कि इन दिनों अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अपनी आने वाली फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहें हैं। अब इसी बीच शनिवार, 16 मार्च को अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में टाइगर और अक्षय ट्रस्ट बेस्ड चैलेंज करते हुए नजर आ रहें हैं। दोनों को एक-दूसरे को पकड़ना होता है। पहले अक्षय कुमार छलांग लगाते हैं और टाइगर उन्हें पकड़ लेते हैं, लेकिन जब बारी छोटे मियां की आती है तो खिलाड़ी उनका भरोसा तोड़ देते हैं।

यह भी पढ़ें: नो मेक अप लुक में Alia Bhatt ने पैपराजी संग मनाया जन्मदिन, राहा की मम्मी ने काटा ये स्पेशल केक 

कटरीना कैफ ने दिया ऐसा रिएक्शन

इस वीडियों में देखा जा सकता है कि टाइगर को कूदने में डर लगता है और वो बार-बार अक्षय से पूछते हैं कि क्या वो तैयार हैं। आखिर में अक्षय इरिटेड होकर हट जाते हैं और फिर टाइगर गिर जाते हैं। यह वीडियो को देख नील नितिन मुकेश से लेकर हुमा कुरैशी तक ने हंसी वाले इमोजी शेयर की। कटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने कमेंट में लिखा, “आउच।”

यह भी पढ़ें: Ranbir Kapoor के सीक्रेट इंस्टाग्राम अकाउंट का हुआ खुलासा, ये सेलेब्स भी कर रहें हैं फॉलो