India News (इंडिया न्यूज़), Akshay Kumar OMG 2 New Teaser Out: बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म OMG 2 को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। बता दें कि इस फिल्म के साथ अक्षय एक बार फिर से भक्त और भगवान के रिश्ते को दिखाने जा रहें हैं। इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है, जिसे काफी पसंद भी किया गया। वही, इस फिल्म में 27 कट्स के बाद सेंसर बोर्ड ने OMG 2 को ए-रेटिंग के साथ रिलीज करने के आदेश दिए हैं। अब इसी बीच अक्षय ने OMG 2 का नया टीजर शेयर कर दिया है।
आपको बता दें कि एक्टर अक्षय कुमार ने फिल्म OMG 2 की रिलीज से ठीक एक दिन पहले फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए नया टीजर रिलीज कर दिया है। इस टीजर में देखा जा सकता है कि अक्षय कुमार पुलिस स्टेशन में खड़े होकर पुलिसवाले को धमकाते हुए नजर आ रहें हैं। अक्षय कुमार कहते हैं, “आग लगा दूंगा पूरे शहर को अगर मेरा सामान नहीं मिला तो, पिछली बार जब गरम हुआ था तो 13 दिन लगे थे ठंडे होना में।”
बता दें कि अक्षय कुमार इस फिल्म में भगवान शिव के किरदार में नजर आ रहें हैं। उनका ये डायलॉग हिंदू पौराणिक कथाओं की एक कहानी पर बेस्ड है। माना जाता है कि भगवान शिव अपनी पत्नी देवी सती की मृत्यु की वजह से 13 दिनों तक क्रोधित हो गए थे। क्रोध की इस अवधि को अक्सर “शिव के तांडव के 13 दिन” के रूप में जाना जाता है।
अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 के बारें में बात करें तो ये कल यानी 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। वहीं, इस फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिलने पर पंकज तिवारी समेत पूरी टीम हैरान है। उनका मानना है कि जिस उम्र के बच्चों को ये फिल्म देखनी चाहिए, वो इसे नहीं देख पाएंगे। इसके लिए पंकज त्रिपाठी ने अफसोस भी जाहिर किया है। इस फिल्म को लेकर शुरू में ही विवाद देखने को मिला था, जिसके बाद ट्रेलर रिलीज करते हुए मेकर्स ने कुछ बदलाव भी किए।
Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई है। जहां जामा मस्जिद…
India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…
Roasted Gram: भुने हुए चने एक सुपरफूड हैं, जो पथरी, शुगर, लिवर और किडनी की…
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…