होम / मां के निधन के दो दिन बाद लंदन रवाना हुए अक्षय कुमार

मां के निधन के दो दिन बाद लंदन रवाना हुए अक्षय कुमार

India News Editor • LAST UPDATED : September 10, 2021, 3:28 pm IST

इंडिया न्यूज, मुंबई
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की मां का 8 सितंबर को निधन हो गया था। अक्षय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके अपनी मां के निधन की जानकारी दी थी। अक्षय की मां की तबीयत बीते कुछ दिनों से खराब चल रही थी। जिसकी वजह से वह अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग बीच में छोड़कर लंदन से मुंबई आ गए थे। अक्षय की मां तबीयत कई दिनों से खराब चल रही है। वह मुंबई के अस्पताल में आईसीयू में भर्ती थी। जिसके बाद अक्षय अपनी फिल्म सिंड्रेला की शूटिंग बीच में छोड़कर वापस आ गए थे। अब मां के निधन के दो दिन अक्षय अपने परिवार के साथ लंदन रवाना हो गए हैं। मां के निधन के दो दिन बाद अक्षय कुमार अपने परिवार के साथ लंदन के लिए रवाना हो गए हैं। अक्षय अपने परिवार के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे। अक्षय कुमार ट्रोल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स अक्षय को ट्रोल कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा- भाई 12 दिन हो जाने देते क्या पैसा, पैसा बस यार अक्की सर आप ये चिंदी मूवी बनाना बंद कर दो। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- नो चौथा, नो तेरहवी? एक यूजर ने लिखा- शायद मम्मी की डेथ का वेट कर रहा होगा। एक यूजर ने लिखा- इन सेलेब्स में कुछ इमोशन्स नहीं होते क्या?

वह मेरी जिंदगी में सबसे महत्वपूर्ण थीं। वह मेरा सहारा थीं और मेरी मां श्रीमति अरुणा भाटिया इस दुनिया को छोड़कर चली गई हैं और अब वह पापा के पास पहुंच गई हैं। हमें आपकी प्रार्थनाओं की जरूरत हैं क्योंकि अभी हमारा परिवार इस मुश्किल समय से जूझ रहा है। आपको बता दें अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म सिंड्रेला की लंदन में शूटिंग कर रहे थे। जिसे बीच में छोड़कर वह वापस आए थे। हालांकि उन्होंने मेकर्स ने कहा था कि शूटिंग को बीच में रोके ना। उन सीन्स को तब तक शूट कर लें जिसमें उनकी जरुरत नहीं हो। अक्षय को उनके प्रोफेशनिज्म के लिए जाने जाते हैं। आपको बता दें अक्षय कुमार के पास कई प्रोजेक्ट्स की लाइन लगी हुई है। हाल ही में उनकी फिल्म बेल बॉटम सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।

Tags:

akshay kumar

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.