India News (इंडिया न्यूज़), Akshay Kumar-‘Mann Ki Baat, दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने रविवार को PM नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो सेसन ‘मन की बात’ में अपनी खास उपस्थिति दर्ज कराई हैं। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में सबसे फिट सितारों में से एक मानें जाने वाले अक्षय ने एक ऑडियो मैसेज में लोगों से अपने जीवन में फिटनेस को गंभीरता से लेने की बात कही हैं। उन्होंने लोगों से यह भी अनुरोध किया कि वे डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक ही अपनी लाइफस्टाइल बदलें, न कि किसी फिल्मी सितारे की बॉडी को देखकर।
फिल्मी सितारे से इन्फ्लुएंस होने से जताई आपत्ती
एक्टर ने कहा की “यह बहुत जरूरी है कि हम समझें कि आपकी फिटनेस के लिए क्या अच्छा है और क्या बुरा है। डॉक्टरों की सलाह पर अपनी जीवनशैली बदलें, न कि किसी फिल्म स्टार की शारीरिक विशेषताओं को देखकर। अभिनेता अक्सर वैसे नहीं होते जैसे वे स्क्रीन पर दिखते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा की, कई तरह के फिल्टर और स्पेशल इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है और उन्हें देखने के बाद हम अपने शरीर को बदलने के लिए गलत शॉर्टकट का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं।
फिटनेस 2 मिनट का नूडल्स नहीं होनी चाहिए- अक्षय
‘खिलाड़ी कुमार’ ने लोगों से शॉर्टकट अपनाने के बजाय नेचुरल तरीके से अपने शरीर को मजबूत बनाने का भी अनुरोध किया। उन्होंने कहा-“आजकल बहुत से लोग स्टेरॉयड लेते हैं और सिक्स पैक्स और एट पैक्स का सहारा लेते हैं…दोस्तों, ऐसे शॉर्टकट से शरीर बाहर से तो फूल जाता है लेकिन अंदर से खोखला रहता है। याद रखें, एक शॉर्टकट आपकी जिंदगी को छोटा कर सकता है। आपको लंबे समय तक चलने वाला चाहिए फिटनेस, शॉर्टकट नहीं। फिटनेस एक इंस्टेंट कॉफी या 2 मिनट का नूडल्स नहीं होनी चाहिए,”
इसके अलावा उन्होंने कहा की “इस नए साल में, अपने आप से वादा करें कि कोई रसायन नहीं, कोई शॉर्टकट नहीं, व्यायाम, योग, अच्छा भोजन, समय पर सोना, कुछ ध्यान और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि खुशी से अपने लुक को स्वीकार करें। आज के बाद, एक फ़िल्टर जीवन न जिएं, एक फिट जीवन जिएं ,”
अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर अगली बार तमिल ड्रामा फिल्म ‘सोरारई पोटरू’ के हिंदी रीमेक में दिखाई देंगे, जो अगले साल 16 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। उनकी झोली में टाइगर श्रॉफ के साथ एक एक्शन-थ्रिलर ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘हाउसफुल 5’ और ‘वेलकम टू द जंगल’ भी शामिल है।
ये भी पढे़-
- Anushka-Virat: क्या पति के साथ न्यू ईयर 2024 मनाने साउथ अफ्रीका पहुंच गई अनुष्का शर्मा? देखें तस्वीरें
- Vicky-Katrina: विक्की-कैटरीना भी निकले नया साल मनाने, हाथों में हाथ डाले एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट