India News (इंडिया न्यूज़), Akshay Kumar OMG 2 100 Crore: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ (OMG 2) को लेकर खबरों में बने हुए हैं। अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म OMG 2 बॉक्स ऑफिस पर फाइनली 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है। सेंसर बोर्ड द्वारा लगाए गए 27 कट और कई सारे बदलावों के बाद इस फिल्म को A सर्टिफिकेट के साथ सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। ओपनिंग डे पर फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 10 करोड़ 26 लाख रुपये था। अब ये फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है।
OMG 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
आपको बता दें कि OMG 2 ने पहले दिन 10 करोड़ से भी ज्यादा कमाए थे। दूसरे दिन फिल्म के बिजनेस में 49 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिली और इसने शनिवार को 15 करोड़ 3 लाख रुपये का बिजनेस किया। तीसरे दिन फिल्म ने 17 करोड़ 55 लाख रुपये का बिजनेस किया और 150 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म का ये अभी तक का सबसे ज्यादा बिजनेस था। पहले हफ्ते में फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 85 करोड़ 5 लाख रुपये हो गया था।
OMG 2 ने 100 करोड़ क्लब में रखा कदम
दूसरे हफ्ते की बात करें तो बीते शुक्रवार को फिल्म ने 6 करोड़ 3 लाख रुपये की कमाई की। खबरों की मानें तो शनिवार को फिल्म 9 करोड़ रुपये का बिजनेस करने में कामयाब रहेगी। इस तरह फिल्म का अभी तक का कुल कलेक्शन 100 करोड़ 3 लाख रुपये हो जाएगा। बता दें कि रिलीज के बाद शुरुआती 9 दिनों में ये फिल्म 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने में कामयाब रही है।
‘गदर-2’ की वजह से पिछड़ गई फिल्म
OMG 2 में अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी के अलावा एक्ट्रेस यामी गौतम ने अहम किरदार निभाया है। इस फिल्म में यामी एक लॉयर के किरदार में नजर आ रही हैं। फिल्म इसी महीने 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसकी सीधी टक्कर सनी देओल और अमीशा पटेल स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ से हुई थी। ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 300 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है।