इंडिया न्यूज़, Bollywood News, (Mumbai) :
बी टाउन अक्षय कुमार की साल में 4 या 5 फिल्में बॉक्स आॅफिस पर रिलीज होती है। बता दें कि अभिनेता की हाल ही में मूवी ‘रक्षाबंधन’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। लेकिन फिल्म को बॉक्स आॅफिस पर अच्छा रिस्पांस नहीं मिला और ‘रक्षाबंधन’ औंधे मुंह गिर गई। हालांकि फिल्म के फ्लॉप होने के बाद भी अक्षय कुमार हताश नहीं हुए हैं और अब बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कठपुतली’ की शूटिंग में जुट गए हैं।
‘कठपुतली’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
आपको बता दें कि हाल ही में ‘कठपुतली’ का पहला लुक रिलीज हुआ है। बता दें कि रकुल प्रीत सिंह और अक्षय कुमार स्टारर ‘कठपुतली’ तमिल फिल्म ‘रत्सासन’ का हिंदी रीमेक है। फिल्म की शूटिंग मसूरी में चल रही है।
अक्षय कुमार की फिल्म ‘कठपुतली’ का पहला मोशन पोस्टर रिलीज हो चुका है। फिल्म के पोस्टर में हॉरर का तड़का नजर आ रहा है। मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, ‘खेल शुरू हो रहा है…’ बता दें कि अक्षय कुमार और रकुल प्रीत सिंह की यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इस फिल्म जैकी भगनानी और दिपशिखा देशमुख के फैमिली बैनर पूजा एंटरटेनमेंट के तले प्रोड्यूस किया जा रहा है।
तमिल फिल्म ‘रत्सासन’ की रीमेक है कठपुतली
बता दें कि ‘कठपुतली’ को रंजीत एम तिवारी डायरेक्ट करेंगे। वहीं तमिल फिल्म ‘रत्सासन’ एक साइको किलर की कहानी है, जो स्कूल की बच्चियों को अपना शिकार बनाता है। इस फिल्म में लीड किरदार एक्टर विष्णु विशाल ने निभाया था। हालांकि अब अक्षय कुमार हिंदी में इस कहानी को बड़े पर्दे पर उतारते नजर आएंगे। वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘कठपुतली’ के अलावा एक्टर अक्षय कुमार इमरान हाशमी के साथ फिल्म ‘सेल्फी’ में नजर आएंगे। इसके अलावा जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा के साथ अक्षय की फिल्म ‘रामसेतू’ भी रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह फिल्म इसी साल 24 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : कपिल शर्मा की फिल्म ‘ज़्विगाटो’ का फर्स्ट लुक आया सामने, इस फिल्म फेस्टिवल में होगा वर्ल्ड प्रीमियर
ये भी पढ़े : बिपाशा बसु की प्रेग्नेंसी के बाद ट्रोल हुए करण सिंह ग्रोवर, जानें पूरा मामला
ये भी पढ़े : कियारा से शादी करने करेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा, ‘कॉफी विद करण 7’ शो में अभिनेता ने दिया यह जवाब
ये भी पढ़े : ‘ब्रह्मास्त्र’ के नए गाने ‘डांस का भूत’ का टीजर आउट, इस अंदाज में नजर आए रणबीर कपूर
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube|