इंडिया न्यूज़,Bollywood News, (Mumbai) :
फिल्म इंडस्ट्री में खिलाड़ी अक्षय कुमार एक साल में कई प्रोजेक्ट में बिजी रहते हैं। बता दें कि इस साल भी अक्षय कुमार की बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज और रक्षा बंधन रिलीज हो चुकी हैं। वहीं एक्टर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म रक्षा बंधन को लेकर चर्चा का केन्द्र बने हुए हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार ने कॉमिक रोल अदा किया है, जिसके लिए खिलाड़ी कुमार काफी फेमस हैं। अब एक्टर से जुड़ी लेटेस्ट खबर सामने आ रही है। बता दें कि अक्षय कुमार स्टारर जल्द ही ‘जॉली एलएलबी 3’ में नजर आने वाले हैं। बता दें कि इससे पहले एक्टर ‘जॉली एलएलबी 2’ में भी नजर आ चुके हैं।
मेकर्स ‘जॉली एलएलबी’ फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं
दरअसल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ‘जॉली एलएलबी 3’ में अक्षय एक बार फिर अपने किरदार से दर्शकों को हंसी से लोटपोट करने आने वाले हैं। इस फिल्म को स्टार स्टूडियोज प्रोड्यूस करेगी, जबकि निर्देशन का भार सुभाष कपूर ने अपने कंधों पर लिया है। रिपोर्ट के अनुसार अक्षय, सुभाष कपूर और स्टार स्टूडियोज ‘जॉली एलएलबी’ फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं। तीसरा पार्ट पहले दोनों पार्ट से बड़ा और बेहतर होगा। इस प्रोजेक्ट पर टीम से बड़े सरप्राइज का इंतजार हैह्व।
अगले साल की शुरूआत में इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि फिल्म की स्क्रिप्ट को काफी हद तक तैयार कर लिया गया है। इसी सिलसिले में जल्द ही फिल्म के कलाकारों की कास्टिंग की जाएगी। फिर अगले साल की शुरूआत में इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। रिपोर्ट की मानें तो ये फिल्म अगले साल के अंत तक पर्दे पर आ सकती है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म को लेकर सुभाष के आइडिया से सभी इंप्रेस और एक्साइटेड हैं। हालांकि इस फिल्म में अभी तक फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है।
ये भी पढ़े : प्रभास स्टारर ‘सालार’ को लेकर मेकर्स करेंगे 15 अगस्त को बड़ा एलान, जाने डिटेल्स
ये भी पढ़े : जॉनी लीवर बर्थडे: कभी पेट भरने के लिए सड़कों पर किया करते थे डांस, आज है ‘कॉमेडी किंग’
ये भी पढ़े : ऑस्कर ने की आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ की तारीफ, सोशल मीडिया पर शेयर किया फिल्म का ये खास वीडियो
ये भी पढ़े : एकता कपूर इस स्वतंत्रता दिवस पर लेकर आ रही हैं ‘ये दिल मांगे मोर’, इस कॉन्सेप्ट पर आधारित होगा शो
ये भी पढ़े : आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्डा’ हुई ऑनलाइन लीक, फिल्म की कमाई पर पड़ेगा असर