India News (इंडिया न्यूज़), Akshay Kumar Visit BAPS Dubai Temple, मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) साल में तीन से चार फिल्में देने के लिए जाने जाते हैं। इसके साथ ही अक्षय कुमार की फिटनेस को लेकर भी काफी चर्चाएं होती रहती हैं। बता दें कि इस साल उनकी फिल्म सेल्फी रिलीज हुई थी, जिसमें वो पहली बार इमरान हाशमी के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आए थे। लेकिन इस फिल्म ने भी कुछ खास झंडे नहीं गाड़े थे। अब हाल ही में अक्षय कुमार को लेकर एक खबर सामने आई है। अक्षय कुमार अबू धाबी स्थित बीएपीएस हिंदू मंदिर पहुंचे। संयुक्त अरब अमीरात के पहले पारंपरिक पत्थर के मंदिर की शानदार डिजाइन और मूर्तियों को देखकर चौंक गए हैं।
आपको बता दें कि अक्षय कुमार, फिल्म निर्माता वासु भगनानी और बिजनेसमैन जितेन दोषी के साथ अबू धाबी स्थित बीएपीएस हिंदू मंदिर को देखने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान की कुछ फोटोज सामने आई हैं। मंदिर पहुंचने के बाद अक्षय का मंदिर के प्रमुख स्वामी ब्रह्मविहारीदास ने स्वागत किया। इसके बाद अक्षय कुमार और अन्य लोगों को एक प्रदर्शनी दिखाई गई, जिसका नाम ‘सद्भाव की नदियां’ हैं।
प्रदर्शनी देखने के बाद अक्षय और उनकी टीम एक प्रार्थना समारोह में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मंदिर निर्माण में भी सहयोग किया। जी हां, अक्षय कुमार ने मंदिर के निर्माण में एक ईंट रखी। इसके बाद अक्षय कुमार ने देवताओं के सात शिखरों में से किसी एक ने नीचे जब नक्काशी को देखा वो कारीगरी देखकर चौंक गए। इन सबके बाद अक्षय कुमार और स्वामी ब्रह्मविहारीदास ने संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान का बहुत आभार जताया।
India News (इंडिया न्यूज),Lok Sabha: आवास और शहरी मामलों पर स्थायी समिति ने 10 दिसंबर…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Air Pollution: वायु प्रदूषण की मार झेल रहे राष्ट्रीय राजधानी और…
स्वामी रामभद्राचार्य ने मोहन भागवत के बयान पर जताई नाराजगी India News (इंडिया न्यूज), Chitrakoot:जगद्गुरु…
India News (इंडिया न्यूज), Jagdeep Dhankhar:उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को महिला पत्रकार वेलफेयर ट्रस्ट…
Manu Bhaker: पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने वाली भारत की शीर्ष…
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: राजस्थान के अलवर के सबसे बड़े बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय…