India News (इंडिया न्यूज़), Akshay Kumar and Tiger Shroff Post on Bade Miyan Chote Miyan: बॉलीवुड फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (Bade Miyan Chote Miyan) का नाम काफी समय से सुर्खियों में बना हुआ है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की जोड़ी पहली बार इस मूवी में देखनो को मिलने वाली है। दोनों को एक साथ देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। बता दें कि धमाकेदार एक्शन से भरपूर होने वाली ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की रिलीज का हर कोई बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इस बीच फिल्म की रिलीज से पहले अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है, जो मड बाथ के दौरान की है। इस फोटो में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म की टीम नजर आ रही है।

मड बाथ लेते अक्षय कुमार ने शेयर की फोटो

आपको बता दें कि गुरुवार, 1 फरवरी को एक्टर अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस फोटो में अक्षय ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की टीम और स्टार कास्ट के साथ नजर आ रहें हैं। लेकिन हैरान करने वाली बात है कि इस फोटो में दिखने वाले सभी शख्स मड बाथ थेरेपी लपेटे हुए नजर आ रहें हैं, जिसकी वजह से फैंस के लिए उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा है। ध्यान से देखने पर ये मालूम होगा कि अक्षय और टाइगर पीछे की तरफ दिखाई दे रहें हैं।

इस फोटो को शेयर करने के साथ अक्षय ने एक मजेदार कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “उन्हीं पुराने मीम्स से थक गए हैं, यहां कुछ न्या मड-टेरियल (मीम्स) है। इस तरह हमने जॉर्डन के मृत सादगर में बड़े मियां छोटे मियां के एक शानदार और यादगर शेड्यूल को खत्म कर जश्न मनाया।” सोशल मीडिया पर अक्षय की इस तस्वीर और कैप्शन को फैंस काफी पसंद कर रहें हैं।

इस दिन रिलीज होगी ‘बड़े मियां छोटे मियां’

कुछ समय पहले टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टीजर वीडियो रिलीज किया गया है। इस टीजर को फैंस की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। बता दें कि बड़े मियां छोटे मियां आने वाली ईद के मौके पर अप्रैल 2024 में इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा।

 

Also Read: